पुलिस ने बताया कि जाखोद कुशलपुरा निवासी मोनिका ने लव मैरिज की है। वह इसी साल जनवरी में घर से भाग गई थी और उसके बाद उसने महलापास निवासी अंकित जाट से लव मैरिज कर ली थी। दोनो ने गाजियाबाद जाकर आर्य समाज में शादी रचाई थी। इस शादी से सबसे ज्यादा नाराज मोनिका का भाई कुशलपुरा निवासी रिंकू राजपूत था।
मोनिका ने पुलिस को बताया कि रिंकू ने शादी के बाद दो से तीन बार धमकियां दी थी और अंजाम भुगतने को भी तैयार रहने के लिए कहा था। इस बीच कपल ने पुलिस से भी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। मोनिका ने बताया कि करीब बीस दिन पहले भी अंकित अपने दोस्तों के साथ आया था और उसने बहन को धमकाया था। कपल फिर से पुलिस के पास जाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन अंकित के शहर से बाहर होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सका।
मोनिका ने पुलिस को बताया कि रिंकू अपराधिक प्रवृति का है। वह चोरी के एक मामले में बुहाना थाने में बंद था। इस दौरान अंकित ने मोनिका और उसके परिवार की बहुत मदद की थी और अंकित की मदद के बाद ही रिंकू बाहर आ पाया था। इस दौरान मोनिका और अंकित में पहचान हुई और बाद में दोनो ने शादी कर ली थी। लेकिन अब कल देर शाम रिंकू अपने कुछ साथियों को लेकर मोनिका के घर पहुंचा। वहां अंकित को बाहर मिलने बुलाया और गोली मार दी। उसक बाद हाथ काट दिया और फरार हो गए। देर रात से ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही है।