scriptझुंझुनूं जिले में अभी तक 379.3 एमएम बरसात | Now 379.3 mm rainfall in Jhunjhunu district | Patrika News
झुंझुनू

झुंझुनूं जिले में अभी तक 379.3 एमएम बरसात

झुंझुनूं जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी तेज बरसात का इंतजार है। बरसात नहीं होने के कारण ना काटली नदी में पानी आया है ना ही कोट गांव के सरजूसागर बांध पर चादर चली है।

झुंझुनूAug 13, 2024 / 12:51 pm

Rajesh

jhunjhunu news

झुंझुनूं के गांधी चौक में भरा बरसात का पानी।

सावन में भले ही रिमझिम की झड़ी लगी हुई है। कहीं ज्यादा तो कहीं कम बरसात हो रही है, लेकिन राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पिछले वर्ष 2023 से तुलना करें तो अभी वर्ष 2024 में बरसात कम है। मानसून के बादल इस बार करौली, टोंक, दौसा, सवाईमाधोपुर, कोटा, अलवर व भरतपुर पर तो खूब मेहरबान हो रहे हैं लेकिन शेखावाटी में बरसात अभी कम है। दो -चार बरसात को छोड़कर अभी तेज बरसात नहीं हुई। शहरों में बरसात होने से सड़कों पर तुंरंत पानी भर जाता है, इसलिए यह दिखने में ही ज्यादा नजर आती है। वास्तव में अभी बरसात कम है। जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी तेज बरसात का इंतजार है। बरसात नहीं होने के कारण ना काटली नदी में पानी आया है ना ही कोट गांव के सरजूसागर बांध पर चादर चली है। खेतड़ी का प्रसिद्ध अजीत सागर बांध तो अभी सूखा पड़ा है। बरसात कम होने के कारण अभी कई गांवों में फसलों में बढ़वार भी आशा के अनुरूप नहीं है।
——————————

सेंटर , बारह अगस्त तक बरसात, पिछले साल की बरसात

बिसाऊ 319 531

बुहाना 297 452

चिड़ावा 356 704

गुढागौड़जी 446 693

झुंझुनूं 384 768

मलसीसर 427 545
मंडावा 370 596

नवलगढ़ 376 645

पिलानी 449 627

सूरजगढ़ 369 447

(बरसात एमएम में, इस वर्ष 2024 की बरसात 12 अगस्त को सुबह आठ बजे तक )

========================
वर्ष 2023 में कुल बरसात: 600.8 एमएम

वर्ष 2024 में 12 अगस्त तक बरसात: 379.3

टॉपिक एक्सपर्ट

झुंझुनूं जिले में अभी अच्छी बरसात का इंतजार है। बंगाल की खाड़ी में बनने वाले परिसंचरण तंत्र की अस्थिरता के कारण दशाएं तो बन रही है, लेकिन बादल अभी कम बरस रहे हैं। इसके अलावा बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्रता यहां तक कम पहुंच रही है। बरसात अधिक हो, इसके लिए हमें सभी को मिलकर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने होंगे।
दीपेन्द्र बुडानिया वरिष्ठ व्याख्याता डाइट

Hindi News / Jhunjhunu / झुंझुनूं जिले में अभी तक 379.3 एमएम बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो