सीकर में उपद्रवियों ने मचाया आग की लपटों का तांडव,हर तरफ दहशत का माहौल
जहां पर मुख्यमंत्री के तौर पर एक समारोह में शामिल होंगे व बेटी बचाने को लेकर भाषण देंगे। कुरैशी ने बताया कि बेटी बचाने सहित पारीवारिक व मनोरंजन से भरपूर फिल्म अगले साल अप्रेल माह में रिलीज होगी।
चिकित्सा मंत्री और पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री में टकराव, सराफ बोले नौटंकीबाज है राजकुमार शर्मा चिकित्सा मंत्री को बर्खास्त करो, नहीं तो इस्तीफा दूंगा : शर्मा प्रदेश में चिकित्सकों की हड़ताल खत्म होने के बाद अब राजनीति गर्मानी शुरू हो गई है। नवलगढ़ से विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि 305लोगों की जान जाने के बाद भी सरकार नहीं जागी। सरकार को चिकित्सा मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए या फिर उन्हें बर्खास्त करना चाहिए। ऐसा नहीं होता है तो मैं शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष को खुद का इस्तीफा सौंप दूंगा।
सीकर में हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने जलाई रोडवेज बस व बाइक, चौकी प्रभारी का सिर फोड़ा उन्होंने कहा कि मंत्री और चिकित्सक एक दूसरे को मिठाई खिला रहे हैं। सरकार ने १२ नवंबर के समझौते को अक्षरश: लागू करने की बात कही है। जब यही करना था तो फिर डॉक्टरों के तबादले कर दमनात्मक कार्रवाई क्यों की गई। उधर, चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ बार-बार कहते रहे कि डॉक्टरों को चीटी की तरह मसल दूंगा। न तो डॉक्टर मसले गए और न ही मंत्री, इन सबमें मसली गई तो सिर्फ जनता है।
PHOTOS: 2017 में आनंदपाल एनकाउंटर की आग में झुलसा तो जुराठड़ा के सरपंच की दिन-दहाड़े हुई हत्या से भी दहल उठा था सीकर… नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा द्वारा फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार निभाने और चिकित्सकों की हड़ताल के कारण इस्तीफा देने की बात शेखावाटी में चर्चा का विषय रहा।