झुंझुनू

video : मदरसा बोर्ड चेयरमैन चोपदार ने मदरसा में ली क्लास

राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार ने झुंझुनूं में दो मदरसों का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी की किताब को पढ़वाया और शिक्षा के स्तर को देखा।

झुंझुनूMar 10, 2023 / 02:12 pm

युगलेश कुमार शर्मा

मदरसा बोर्ड चेयरमैन चोपदार ने मदरसा में ली क्लास

झुंझुनूं. राजस्थान मदरसा बोर्ड के चेयरमैन एमडी चोपदार झुंझुनूं दौरे पर रहे। उन्होंने यहां जिला मुख्यालय के मोहल्ला खोरा में स्थित मदरसा मुफीदेआम एवं बाकरा रोड के मदरसा अल नुरूल ईस्लाम का निरीक्षण किय। चोपदार ने सर्वप्रथम मदरसा मुफीदे आम में नामांकन की स्थिति को देखा। वहां नामांकन की संख्या कम पाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी पैराटीचर्स को कहा कि समाज के बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी आप सभी को मिली है, इसे अपना सौभाग्य मानें और बच्चों का नामांकन बढ़ाएं। घर-घर जाकर बच्चों का मदरसा में दाखिला करवाएं। चोपदार ने मदरसे में बच्चों को दी जा रही तालीम एवं बच्चों से गणित, अंग्रेजी एवं हिंदी की किताब को पढ़वाया और शिक्षा के स्तर को देखा। यहां चौथी क्लास के छात्र का शिक्षा स्तर कम होने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सभी पैरा टीचर्स को सख्त हिदायत दी कि राज्य सरकार ने आपकी हर समस्या का समाधान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर प्रकार की योजनाओं का संचार किया है, उसी के तहत मदरसा बोर्ड को वित्तीय बजट में पांच सौ स्मार्ट क्लास एवं मदरसा आधुनिकरण योजना के तहत बजट दिया गया है। इन सभी योजनाओं को जमीन पर जल्द से जल्द उतारा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने पोषाहार की क्वालिटी एवं बच्चों को खिलाए जा रहे भोजन का स्वाद चखा। इस दौरान मदरसा के पदाधिकारी एवं सदर अध्यापक एवं अध्यापिका सहित मौहल्ले के गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / video : मदरसा बोर्ड चेयरमैन चोपदार ने मदरसा में ली क्लास

लेटेस्ट झुंझुनू न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.