झुंझुनू

VIDEO लव स्टोरी : चार बच्चों की मां को हुआ इश्क, प्रेमी के साथ मिलकर यूं ली पति की जान

LOVE STORY : झुंझुनूं जिले किशोरपुरा गांव के सुनील जांगिड़ की हत्या के मामले में चिड़ावा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

झुंझुनूJan 27, 2018 / 04:46 pm

vishwanath saini

चिड़ावा.

 

झुंझुनूं जिले किशोरपुरा गांव के सुनील जांगिड़ की हत्या के मामले में चिड़ावा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में वारदात को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक सुनील की पत्नी मनीषा व उनके कथित साथी बलवान को चिड़ावा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया।

 

गैंग्स ऑफ सीकर : 17 साल में 18 मर्डर, अब राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 से पहले गैंगवार की आशंका, जानिए कौन है सबसे बड़ा डॉन

 

 

पुलिस दोनों आरोपियों से वारदात को लेकर पूछताछ कर रही है। सीआई रामप्रताप चारण ने बताया कि मुखबिर से इतला मिली कि हत्या के नामजद आरोपी क्यामसर का बलवान व किशोरपुरा की मनीषा बस स्टैंड पर हैं। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

 

 

सीकर : ट्रोले में तेज धमाके के बाद लगी आग, हेल्पर जिंदा जला, शव के मिले सिर्फ कुछ ही अवशेष

 

 

 

 

चिड़ावा सीआई चारण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने वारदात को कारित करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम में सीआईचारण के अलावा हैड कांस्टेबल सुभाष लांबा व महिला कांस्टेबल मुनेष भी शामिल थे। उधर, डीएसपी लाखनसिंह मीणा ने भी थाने में पहुंचकर मामले से जुड़ी जानकारी ली।

 

 

यह था मामला

 

किशोरपुरा गांव के सुनील की एक जनवरी 2018 को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। इस संबंध में मृतक के भतीजे प्रदीप कुमार ने तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में प्रदीप ने बताया कि उनका चाचा सुनील कुमार, चाची मनीषा व उनके दो बच्चे 31 दिसंबर 2017 को खाना खाकर सो गए। एक जनवरी का करीब साढ़े छह बजे चाचा की बेटी प्रीति रोती हुई आई।

प्रीति ने बताया कि उनके पिता सुनील कुमार उलटियां कर रहे हैं। सुनील को सुलताना के प्राईवेट डॉक्टर को दिखाया। हालत खराब होने सुनील को झुंझुनूं ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में प्रदीप ने चाची मनीषा, मनीषा के कथित साथी क्यामसर के बलवान एक अन्य के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया।

 

वारदात के बाद से गायब थे आरोपी

 

किशोरपुरा गांव के सुनील की संदिग्ध मौत के बाद से ही आरोपी गायब हो गए। पुलिस ने आरोपियों की धर-पकड़ के लिए विशेष टीम का गठन किया। सीआई चारण ने बताया कि आरोपियों से फरारी काटने की जगहों व वारदात से जुड़ी अन्य जानकारी हासिल की जाएंगी। उल्लेखनीय है कि आरोपित महिला के चार बच्चे हैं।

Hindi News / Jhunjhunu / VIDEO लव स्टोरी : चार बच्चों की मां को हुआ इश्क, प्रेमी के साथ मिलकर यूं ली पति की जान

लेटेस्ट झुंझुनू न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.