scriptशहीद की पत्नी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, निभाया पति से किया वादा | Kunnur helicopter accident shaheed kuldeep singh wife yashvika become lieutenant in indian army | Patrika News
झुंझुनू

शहीद की पत्नी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, निभाया पति से किया वादा

झुंझुनूं जिले के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीपसिंह राव की पत्नी यश्विनी ढाका ने शहादत के दौरान अपने पति को दिए गए वचन को निभाते हुए भारतीय सेना में प्राप्त किया लेफ्टिनेंट पद, हैलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ हुए थे शहीद

झुंझुनूSep 10, 2024 / 07:03 am

pushpendra shekhawat

martyr's wife
झुंझुनूं जिले के घरड़ाना खुर्द गांव के शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीपसिंह राव की पत्नी यश्विनी ढाका ने शहादत के दौरान अपने पति को दिए गए वचन को निभाते हुए भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया है। यश्विनी ने पति के बलिदान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था। उन्होंने वचन दिया था कि वे देश की सेवा का कार्य करेंगी और सेना में शामिल होकर अपने पति का सपना पूरा करेंगी। अब 7 सितम्बर को रिजल्ट आया और वह लेफ्टिनेंट बन गई।
गांव के संदीप राव ने बताया कि यश्विनी ढाका ने अपने वचन को निभाने के लिए कठोर परिश्रम किया। उन्होंने एसएसबी की 5-दिवसीय परीक्षा और मेडिकल परीक्षा पास की। इसके बाद अक्टूबर 2023 में उन्होंने चेन्नई स्थित ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी में 11 महीने की कठिन ट्रेनिंग शुरू की। इस ट्रेनिंग को सफलतापूर्वक पूरा करते हुए, उन्होंने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया।

हैलीकॉप्टर हादसे में हुए थे शहीद

वीरांगना यश्विनी ढाका के लेफ्टिनेंट बनने पर गांव घरड़ाना खुर्द में खुशी का माहौल है। शहीद कुलदीपसिंह राव की स्मारक के पास गांव के लोगों ने एकत्रित होकर मिठाइयां बाटकर खुशी मनाई। गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2021 को कुन्नूर में हुए हैलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 12 व्यक्तियों के साथ स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव शहीद हो गए थे।

भावुक हुआ परिवार

यश्विनी ढाका के लेफ्टिनेंट बनने पर शहीद स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव के परिवार में गर्व और भावुकता का माहौल था। शहीद के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार रणधीर सिंह, माता कमला देवी और बहन कमांडेंट अभिता राव ने यश्विनी के कंधों पर बैच लगाए। इस ऐतिहासिक क्षण ने पूरे परिवार को गर्व और संतोष से भर दिया।

Hindi News / Jhunjhunu / शहीद की पत्नी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, निभाया पति से किया वादा

ट्रेंडिंग वीडियो