scriptजानें झुंझुनूं जिले में कहां कितना हुआ मतदान | Know where and how much voting took place in Jhunjhunu district | Patrika News
झुंझुनू

जानें झुंझुनूं जिले में कहां कितना हुआ मतदान

सुबह सात बजे समय शुरू होने के साथ ही बूथ पर मतदाता पहुंचने लग गए थे। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 71 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में अठारह लाख से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। कलक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी हर बूथ पर नज़र रखी जा रही है।

झुंझुनूNov 25, 2023 / 12:50 pm

Rajesh

जानें झुंझुनूं जिले में कहां कितना हुआ मतदान

जानें झुंझुनूं जिले में कहां कितना हुआ मतदान

सबसे ज्यादा मतदान खेतड़ी में

राजस्थान में चल रहे विधानसभा चुनावों में मतदान को लेकर झुंझुनूं जिले में जोरदार उत्साह है। सुबह ग्यारह बजे तक कुल 24.61% मतदान हो चुका। बूथों पर कतार लगी हुई। हल्की सर्दी व बादलवाही के बावजूद महिलाएं सजधजकर व गीत गाती हुई मतदान केन्द्रों पर पहुंच रही है। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल एवं एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने सुबह झुंझुनूं शहर के अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
सुबह सात बजे समय शुरू होने के साथ ही बूथ पर मतदाता पहुंचने लग गए थे। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 71 प्रत्याशी मैदान में है। जिले में अठारह लाख से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं। कलक्ट्रेट सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी हर बूथ पर नज़र रखी जा रही है।
यहां बंट रही चॉकलेट
जिला मुख्यालय पर परमवीर पीरू सिंह स्कूल के पिंक बूथ पर हर मतदाताओं को चॉकलेट का वितरण किया जा रहा है। यहां का बूथ विवाह स्थल के मंडप की तरह सजा हुआ है। पहली बार मतदान करने वाली युवतियों का जिला कलक्टर ने सम्मान किया। इसके बाद पौधे भी लगाए।
झुंझुनूं में 11 बजे तक मतदान

पिलानी 22.46
सूरजगढ़ 23.69
झुंझुनूं 24.16
मंडावा 25.27
नवलगढ़ 24.95
उदयपुरवाटी 25.29
खेतड़ी 26.42

Hindi News / Jhunjhunu / जानें झुंझुनूं जिले में कहां कितना हुआ मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो