जिला मुख्यालय पर परमवीर पीरू सिंह स्कूल के पिंक बूथ पर हर मतदाताओं को चॉकलेट का वितरण किया जा रहा है। यहां का बूथ विवाह स्थल के मंडप की तरह सजा हुआ है। पहली बार मतदान करने वाली युवतियों का जिला कलक्टर ने सम्मान किया। इसके बाद पौधे भी लगाए।
सूरजगढ़ 23.69
झुंझुनूं 24.16
मंडावा 25.27
नवलगढ़ 24.95
उदयपुरवाटी 25.29
खेतड़ी 26.42