scriptये हैं झुंझुनूं की हेट LOVE STORY, इनमें पति, बेटे और पड़ोसी तक का हुआ MURDER | Husband Son and neighbours Murder in hate love story Of Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

ये हैं झुंझुनूं की हेट LOVE STORY, इनमें पति, बेटे और पड़ोसी तक का हुआ MURDER

झुंझुनूं की युवा पीढ़ी के कदम गलत दिशा में उठ रहे हैं। प्रेम प्रसंग, अवैध संबंधों के कारण अपनों की जान ली जा रही है और रिश्ते दांव पर लगाए जा रहे हैं

झुंझुनूJan 31, 2018 / 04:27 pm

vishwanath saini

love story jhunjhunu

सीकर.

प्रदेश में झुंझुनूं जिला सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा है। देश को सर्वाधिक फौजी भी इसी इलाके ने दिए हैं, मगर चिंता की बात यह है कि झुंझुनूं की युवा पीढ़ी के कदम गलत दिशा में उठ रहे हैं। प्रेम प्रसंग, अवैध संबंधों के कारण अपनों की ही जान ली जा रही है और रिश्ते दांव पर भी लगाए जा रहे हैं। बात अगर सालभर की ही करें तो कहीं पति को मौत की नींद सुला दिया तो कहीं बेटे का गला घोंट दिया गया। इनके अलावा खुदकुशी जैसा खौफनाक कदम उठाने वाले कम नहीं।

 

 

VIDEO : सीकर में भाजपा-कांग्रेस पार्षदों में जबरदस्त लड़ाई, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

 

 

इस संबंध में समाजशास्त्र व्याख्याता राजकीय महिला विद्यालय जैलसमेर कैलाश दान रतनु कहते हैं कि हम भारतीय संस्कृति की परम्पराओं को छोड़ रहे हैं। हमारी संस्कृति में बच्चों को जीना नहीं सीखा पा रहे हैं। बदलते जमाने के साथ इंटरनेट और फिल्मों ने भी युवक-युवतियों की मानसिकता पर बुरा असर डाला है। कुछ ऐसे ही कारणों से रिश्तों की कद्र कम हो गई। स्कूल, कॉलेज के साथ घरों में भी बच्चों में नैतिक शिक्षा का बढ़ावा देकर इस तरह मामले रोके जा सकते हैं।


मदनसर का नीरज हत्याकांड
सिंघाना थाना इलाके के मदनसर गांव के नीरज की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पूजा व उसके प्रेमी वीरेन्द्र कुमार पर लगा। दोनों ने प्रेम प्रसंग व शादी की चाह में नीरज को सेलफास की गोलियां खिलाकर मार डाला। घटना के 25 दिन बाद मर्डर का खुलासा हुआ था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भिजवा दिया।

किशोरपुरा का सुनील हत्याकांड
झुंझुनूं जिले के गांव किशोरपुरा के सुनील जांगिड़ की एक जनवरी 2018 को संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। मृतक के भतीजे ने अपनी चाची मनीषा (सुनील की पत्नी) व क्यामसर निवासी उसके प्रेमी बलवान समेत तीन जनों पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। जांच में जुटी पुलिस ने मनीषा व बलवान को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।

चार माह की बेटी को छोड़कर गई मां
पिलानी थाना क्षेत्र के गांव गोकुल का बास निवासी मंजू दस नवम्बर को अपनी चार वर्ष की बेटी को पति के पास छोड़ कर घर से अचानक गायब हो गई। बाद में पता चला कि पंजाब में अपने प्रेमी के पास चली गई। पुलिस उसे पंजाब से दस्तयाब कर पिलानी लेकर आई, मगर उसने परिजनों की बजाय अपने प्रेमी के पास जाने की इच्छा जताई, जिस पर पुलिस ने उसे पंजाब भेज दिया।

प्रेमी के साथ पकड़ी गई तो बेटे का मर्डर
मुकुंदगढ़ थाना इलाके में सितम्बर 2017 में 13 वर्षीय राहुल की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया था। मामले की पुलिस जांच में पता चला था कि राहुल की मां सरोज (35) के गांव के ही युवक हरिराम से अवैध संबंध थे। राहुल ने दोनों को एक बार आपत्तिजनक स्थिति मेंं देख लिया तो सरोज व हरिराम ने उसका गला घोंटकर हत्या कर डाली।

प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर दी जान
जुलाई 2017 में झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में पंचायत समिति कार्यालय के पास एक युवक व छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। युवक ट्रक चालक था व युवती 11वीं की छात्रा थी। दोनों में लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ही बताया।

दो पड़ोसियों को हुआ एक ही लड़की से प्यार
पिलानी थाना इलाके के गांव बनगोठड़ी के राजकीय स्कूल के पास विकास का शव पड़ा मिला। पुलिस जांच में पता चला कि गांव की एक लड़की से विकास की दोस्ती हो गई। इस लड़की की विकास के पड़ोसी दिनेश उर्फ भागा से भी दोस्ती थी। लड़की ने रात को विकास को अपने घर बुलाया। इस दौरान रास्ते में छुपे बैठे दिनेश ने विकास के सिर पर लाठी से वार किया, जिससे विकास की मौत हो गई।

Hindi News / Jhunjhunu / ये हैं झुंझुनूं की हेट LOVE STORY, इनमें पति, बेटे और पड़ोसी तक का हुआ MURDER

ट्रेंडिंग वीडियो