video बिसाऊ वालों के लिए गुड न्यूज, कलक्टर बोली मिलेंगे पट्टे
बिसाऊ दौरे के दौरान कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया एवं टोकन लेकर भोजन की क्वालिटी को चेक किया । इस दौरान उन्होंने रसोई में खाना खा रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोई में बर्तन धोने के स्थान पर टाइल्स लगवाने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ।
बिसाऊ में टोकन लेकर भोजन चखती जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल।
Good news for the Bissau जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने मंगलवार को बिसाऊ क्षेत्र का दौरा किया । उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमी, नगरपालिका कार्यालय, श्री अन्नपूर्णा रसोई एवं बिसाऊ शहर का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों को पट्टे नहीं मिले हैं, उनको एक प्रक्रिया के तहत पट्टे दिलवाए जाएंगे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरमी में कलक्टर ने अस्पताल के लैबोरेट्री, ओपीडी एवं आईपीडी कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीएचसी प्रभारी से आईपीडी कम होने के बारे में जानकारी ले वहीं कोविड वार्ड एवं अस्पताल भवन की मरम्मत के निर्देश दिए । कलक्टर ने पीएचसी की साफ सफाई की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए अस्पताल परिसर में पेड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए ।
टोकन लेकर अन्नपूर्णा रसोई में किया भोजन बिसाऊ दौरे के दौरान कलक्टर ने अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया एवं टोकन लेकर भोजन की क्वालिटी को चेक किया । इस दौरान उन्होंने रसोई में खाना खा रहे लोगों से खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। उन्होंने रसोई में बर्तन धोने के स्थान पर टाइल्स लगवाने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ।
बिसाऊ के शहरी क्षेत्र एवं बाजार का किया निरीक्षण जिला कलक्टर ने बिसाऊ के शहरी क्षेत्र एवं बाजार का निरीक्षण किया एवं वार्ड नंबर 6 की साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान वार्ड नंबर 6 के वासिंदो ने कलक्टर को अधूरी नाली को पूर्ण करवाने की शिकायत की जिस पर जिला कलक्टर ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए की आगामी टेंडर प्रक्रिया में इस कार्य को शामिल कर नाली को पूर्ण किया जाए । इस दौरान उन्होंने आमजन से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली इस दौरान शहर वासियों ने बताया कि पोस्ट ऑफिस में आधार सेंटर सुचारू रूप से संचालित नहीं है । इस पर जिला कलक्टर ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारु करने के निर्देश दिए ।
बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े ईओ बिसाऊ नगर पालिका कार्यालय के निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी बिना बताए कोर्ट की सुनवाई के लिए जयपुर गए हुए पाए गए जिस पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए निर्देश जारी किए की कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा । इस दौरान सूरजगढ़ जेईएन के पास बिसाऊ नगर पालिका का अतिरिक्त चार्ज होने पर उन्होंने जेईएन को हफ्ते में दो दिन बिसाऊ में रहकर कार्यों को संपादित करें करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नालियों की नियमित साफ सफाई, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने, पट्टों का समयबद्ध निस्तारण करने, नगर पालिका की आय बढ़ाने, कृषि भूमि पर निर्मित भवनों का लेआउट प्लान बनाने एवं ईओ को प्रतिदिन सुबह शहर का भ्रमण कर साफ सफाई के निरीक्षण करने के निर्देश दिए । उन्होंने सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका के समस्त कार्य ऑनलाइन रूप से संपादित करने के निर्देश दिए । इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मुस्ताक खान, नायब तहसीलदार रामनिवास, कलक्ट्रेट के कार्यालय अधीक्षक राकेश पूनिया व निजी सहायक विपिन चौधरी मौजूद रहे ।