झुंझुनू

राजस्थान में आधी रात बदमाशों का आतंक, हवाई फायर किए, थाने में घुसकर पुलिस जीप को मारी टक्कर

Jhunjhunu Crime News: निजी अस्पताल संचालक ने रंगदारी मांगने का आरोप लगाया, 4 बदमाश ट्रिपल ए बाबा ग्रुप से जुड़े थे, पुलिस ने साथियों की धरकपड़ के लिए नाकाबंदी कराई।

झुंझुनूJan 16, 2025 / 12:37 pm

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनूं के सुलताना कस्बे में जोड़िया रोड पर स्थित निजी अस्पताल में बदमाशों ने आधे घंटे तक जमकर आतंक मचाया। अस्पताल में तोड़फोड़ की और बाहर सड़क पर हवाई फायर कर दहशत फैलाई। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी भागना पड़ा। इतना ही नहीं कैंपर सवार बदमाशों ने अस्पताल से लेकर थाने तक पुलिस जीप का पीछा किया और जब जीप रुकी नहीं तो थाने में घुसकर उसे टक्कर मारी।
इस दौरान जीप में सवार व थाने में खड़े जवानों ने अंदर भागकर जान बचाई। अस्पताल में रंगदारी के लिए बदमाशों ने उत्पात मचाया है। घटना रात साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच की है। जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े दस बजे आधा दर्जन बदमाश एक कैंपर गाड़ी में सवार होकर कस्बे में जोड़िया रोड पर तिराहे के पास स्थित हरनारायण अस्पताल पहुंचे। यहां पर बदमाशों ने गाड़ी को इधर उधर दौड़ाकर दहशत फैलाई और वहां से चले गए। इनके जाने के बाद अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ ने पुलिस को सूचना दी।
इस पर सुलताना थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। पुलिस पूछताछ कर रही थी, उसी दौरान बदमाश फिर से गाड़ी लेकर आए और अस्पताल में घुस गए। लोहे के सरियों से अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे। बदमाशों ने जो भी बीच में आया उसे पीटा। इससे इलाज कराने आया रोगी संगीत वाल्मीकि और अस्पताल संचालक की पत्नी सुषमा धनखड़ घायल हो गए। इस दौरान एक रोगी और अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया।

पुलिस की मौजूदगी में हुआ घटनाक्रम

यह पूरा घटनाक्रम पुलिस के सामने हुआ। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायर शुरू कर दिए और गाड़ी में सवार होकर वहां खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारने लगे। तो पुलिस के जवानों के हाथ-पांव फूल गए। वे जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी स्टार्ट कर वहां से जाने लगे तो बदमाशों ने उनका पीछा किया।

थाने में घुसकर पुलिस जीप को मारी टक्कर

पुलिसकर्मी जीप को थाने के अंदर ले गए, तब बदमाशों ने थाने के अंदर घुसकर पुलिस जीप को टक्कर मार दी। इस दौरान जीप में सवार पुलिस के जवानों व वहां गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने अंदर भागकर जान बचाई, लेकिन बदमाशों की गाड़ी फंस गई और उन्हें दबोच लिया गया।

AAA बाबा ग्रुप के बदमाशों ने रंगदारी के लिए फैलाई दहशत

रंगदारी को लेकर ट्रिपल ए बाबा ग्रुप के बदमाशों ने उत्पात मचाया था। अस्पताल संचालक नगेश धनखड़ के मुताबिक बदमाश ट्रिपल ए बाबा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। रंगदारी को लेकर डराना चाह रहे हैं। पहले भी कई बार अनुचित मांग कर चुके हैं। बुधवार को डराने के मकसद से ही अस्पताल के बाहर उत्पात मचाया। जब पुलिस को सूचना दे दी तो इससे खफा होकर अस्पताल के अंदर आकर तोड़‌फोड़ की। उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दी है।

तीन बदमाश सुलताना के और एक किठाना का रहने वाला

पुलिस ने इस मामले में चार जनों को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार किठाना निवासी अनिल पुत्र रघुवीर जाट, मोदी मार्केट के पास सुलताना निवासी अनुराग पुत्र नरेंद्र दर्जी, वार्ड 25 सुलताना निवासी दीपक के पुत्र कुलदीप जाट व वार्ड 21 सुलताना निवासी यादराम पुत्र धर्मपाल जाट को हिरासत में लिया गया है।

यहां देखें घटना का वीडियो

तीन पुलिस थानों व आरएएसी का जाब्ता तैनात

इस घटना के बाद सुलताना में भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। डीएसपी के अनुसार सुलताना में सुलताना, चिड़ावा व सूरजगढ़ पुलिस थाने सहित आरएएसी का जाब्ता तैनात किया गया है।

आधे घंटे तक मचाया उत्पात

बदमाशों ने अस्पताल के बाहर खड़ी एक गाड़ी को टक्कर मारी। इससे उस गाड़ी के आगे खड़ी चार गाड़ियां एक दूसरे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं। बाद में बदमाशों ने अस्पताल के अंदर घुसकर शीशे के गेट को तोड़ा। इसके बाद कैश काउंटर को तोड़ा। काउंटर में रखी नकदी निकाल ली। बदमाशों की यह करतूत वहां कैमरे में कैद हो गई।

देर रात एएसपी सुलताना पहुंचे

बदमाशों की इस हरकत के बाद पुलिस ने पूरे जिले में नाकाबंदी करवाई। डीएसपी विकास धींधवाल व चिड़ावा एसएचओ विनोद सामरिया पुलिस जाब्ते के साथ सुलताना पहुंचे। यहां पर सुलताना थानाधिकारी भजनाराम के साथ घटनास्थल का मौका मुआयना किया। देर रात एएसपी देवेंद्र राजावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका मुआयना किया। डीएसपी का कहना है कि कुछ बदमाशों को डिटेन किया है। इनके साथियों की धरकपड़ के लिए नाकाबंदी कराई है।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भीषण अग्निकांड, केमिकल के टैंकर में लगी आग, 2 क्रेन भी जलकर खाक

संबंधित विषय:

Hindi News / Jhunjhunu / राजस्थान में आधी रात बदमाशों का आतंक, हवाई फायर किए, थाने में घुसकर पुलिस जीप को मारी टक्कर

लेटेस्ट झुंझुनू न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.