झुंझुनूं. जिले के सरकारी विद्यालय महंगे निजी स्कूलों को टक्कर दे रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से घोषित बारहवीं वाणिज्य के परिणाम में जिले के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा रहा है। जिले में कुल 116 विद्यालयों में वाणिज्य संकाय है। इनमें से 36 सरकारी व 80 निजी विद्यालय शामिल हैं। 36 में से बीस सरकारी विद्यालयों का परिणाम सौ फीसदी रहा है। वहीं 80 निजी विद्यालयों में से 42 का परिणाम सौ फीसदी रहा है। चालीस फीसदी से कम परिणाम किसी सरकारी विद्यालय का नहीं रहा, जबकि एक निजी विद्यालय जिले में ऐसा भी है जिसने महंगी फीस ली, लेकिन परिणाम शून्य रहा। कुल 62 विद्यालयों का परिणाम सौ फीसदी रहा है।
इन सरकारी स्कूलों का सौ फीसदी रहा परिणाम
परसरामपुरा, भोजनगर,मंडावा, सूरजगढ़, निराधनू, खेतड़ी, खेतड़ी नगर, पचेरीबड़ी, बाय, बड़वासी, सांवलोद, नूआं, अलससीर, बबाई, मंड्रेला, सौंथली, सुल्ताना, जखोड़ा,बनगोठड़ी और बाकरा के सरकारी विद्यालय का वाणिज्य संकाय का परिणाम सौ फीसदी रहा है।