खैरवा ने किए सवाल
शाम में आयुक्त शैलेष खैरवा ने एक्सईएन, एईएन समेत नगर परिषद के कर्मचारियों से पूछा कि खींचड़ को किसने पदभार ग्रहण कराया तो सभी कर्मचारी अनजान बने रहे। किसी ने कोई साफ जवाब नहीं दिया।
कई बार रह चुकी आयुक्त
अनिता खींचड़ नगर परिषद में कई बार आयुक्त रह चुकी हैं। इसके अलावा वे जिले की अन्य नगरपालिकाओं में भी ईओ का पद संभाल चुकी हैं।
इधर अनेक पार्षदों ने शुक्रवार को सभापति नगमा बानो को ज्ञापन देकर साधारण सभा बुलाने की मांग की है। ज्ञापन में बताया है कि नगर परिषद में लंबे समय से साधारण सभा नहीं हो पाई है। एक सप्ताह के अंदर बैठक बुलाई जाए । ज्ञापन पर अनेक पार्षदों ने हस्ताक्षर किए हैं।