झुंझुनू

इलाज के लिए सुजानगढ़ गए चींचडोली के मां-बेटे, बहू व पोती सहित पांच जनों की मौत

कार में सवार लोग झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के पास स्थित चिचड़ोली गांव से सुजानगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे ट्रोला व कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए।

झुंझुनूJun 02, 2020 / 10:08 am

Jitendra

इलाज के लिए सुजानगढ़ गए चींचडोली के मां-बेटे, बहू व पोती सहित पांच जनों की मौत

झुंझुनूं. सुजानगढ़ के लोढ़सर-मींगणा गांव के पास सोमवार सुबह कार व ट्रोले की टक्कर में खेतड़ी तहसील के चींचडोली गांव निवासी एक ही परिवार के चार जनों सहित पांच की मौत हो गई। मृतकों में मां, उसका बेटा, पुत्रवधू, पोती व कार चालक शामिल है। जानकारी के अनुसार एक ट्रोला गुजरात के भुज क्षेत्र से हरिद्वार की ओर जा रहा था। कार में सवार लोग झुंझुनूं जिले के खेतड़ी के पास स्थित चिचड़ोली गांव से सुजानगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब नौ बजे ट्रोला व कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। धमाका सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गए। उनके शवों को कार से निकालकर मोर्चरी में रखवाया। इधर पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्र शर्मा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने उन्होंने मुआयना किया। पुलिस के अनुसार सभी मृतक झुंझुनू जिले में खेतड़ी के पास स्थित गांव चिचड़ोली के निवासी हैं। मृतकों की पहचान सदा कंवर, इसके बेटे राजपाल सिंह शेखावत, सदा कंवर की पुत्रवधू निशा कंवर व सदा की तीन साल की पौती शामिल है। इनके अलावा कार चालक महिपाल की मौके पर ही मौत हो गई। महिपाल भी इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि ट्रोले में नुडल्स भरे हुए थे और कार में सवार लोग करीब निशा का इलाज करवाने सुजानगढ़ जा रहे थे।

गांव में पसरा सन्नाटा
खेतड़ी. चीचड़ोली निवासी सज्जन सिंह शेखावत के परिवार के चार सदस्यों सहित गांव के पांच लोगों की सडक़ हादसे में मौत की सूचना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। सज्जन सिंह के तीन पुत्रों में राजपाल सिंह बड़ा था। उससे छोटा मोहन सिंह व चन्द्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है। वहीं कार चालक महीपाल सिंह जयपुर में रहता था। लोकडाउन के चलते वह गांव आया हुआ था। महीपाल सिंह की शादी फरवरी 2020 में ही हुई थी।

सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत
सूरजगढ़. चिड़ावा सडक़ मार्ग पर सोमवार हुए सडक़ हादसे में सेहीकला निवासी एक व्यक्तिकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में धर्मवीर की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई मनोज कुमार जाट ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि धर्मवीर चिड़ावा से सामान लेकर मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। रास्ते में ट्रोला चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए ट्रोले की टक्कर बाइक को मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को चिड़ावा अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Jhunjhunu / इलाज के लिए सुजानगढ़ गए चींचडोली के मां-बेटे, बहू व पोती सहित पांच जनों की मौत

लेटेस्ट झुंझुनू न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.