गांव में पसरा सन्नाटा
खेतड़ी. चीचड़ोली निवासी सज्जन सिंह शेखावत के परिवार के चार सदस्यों सहित गांव के पांच लोगों की सडक़ हादसे में मौत की सूचना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया। सज्जन सिंह के तीन पुत्रों में राजपाल सिंह बड़ा था। उससे छोटा मोहन सिंह व चन्द्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है। वहीं कार चालक महीपाल सिंह जयपुर में रहता था। लोकडाउन के चलते वह गांव आया हुआ था। महीपाल सिंह की शादी फरवरी 2020 में ही हुई थी।
सडक़ हादसे में बाइक सवार की मौत
सूरजगढ़. चिड़ावा सडक़ मार्ग पर सोमवार हुए सडक़ हादसे में सेहीकला निवासी एक व्यक्तिकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में धर्मवीर की मौत हो गई। मामले की रिपोर्ट मृतक के भाई मनोज कुमार जाट ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया कि धर्मवीर चिड़ावा से सामान लेकर मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। रास्ते में ट्रोला चालक ने तेजगति व लापरवाही से चलाते हुए ट्रोले की टक्कर बाइक को मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल को चिड़ावा अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। इस बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।