scriptभांजे को मामी से था प्यार, पाने की चाहत में वायरल कर दी न्यूड फोटो | The nephew made photo of the aunt viral | Patrika News
झांसी

भांजे को मामी से था प्यार, पाने की चाहत में वायरल कर दी न्यूड फोटो

Jhansi News : भांजे को हुआ मामी से प्यार। भांजे ने अपनी किडनैपिंग की झूठी कहानी रची। 14 दिन तक पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी। मामी भांजे पर रेप का मामला दर्ज करवा चुकी है।

झांसीMar 31, 2023 / 06:17 pm

Patrika Desk

a1

भांजे ने बताया कि वो मामी को कई साल से प्रेम कर रहा है।

Jhansi News : झांसी के प्रेमनगर थाने से एक झूठी किडनैपिंग का मामला सामने आया है। यहां मामी के प्रेम में पागल भांजे ने पुलिस अफसरों की 14 दिन तक नींद उड़ा कर रख दी। इतना ही नहीं उसने अपनी मामी की न्यूड फोटो भी वायरल कर दी। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

एक लाख फिरौती का भेजा मैसेज

बीते दिनों एक महिला अपने बेटे की किडनैपिंग का मामला लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। उसने प्रार्थना पत्र देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बेटे मातादीन की किडनैपिंग हो चुकी है। बदमाश उससे फिरौती के 1 लाख रुपए मांग रहे हैं। फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

पुलिस के हाथ लगा मातादीन

वृद्ध महिला की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आई। आनन-फानन में टीम गठित कर मातादीन की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने मातादीन को झांसी-ललितपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया। वो दिल्ली भागने की फिराक में था।

मामी की वजह से भांजे ने शादी नहीं की

पुलिस गिरफ्त में आए मातादीन ने पूरी कहानी का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि वो अपनी मामी से बहुत प्यार करता है। उसका और मामी का प्रेम प्रसंग कई सालों से चल रहा था। मातादीन के मुताबिक, मामी का उससे मन भर गया और पीछा छुड़ाने की कोशिश करने लगी। दोनों में लड़ाई झगड़े शुरू हो गए।
matadeen
मामी ने रेप का मामला दर्ज करवाया

बात इतने पर नहीं थमी। मामी ने पीछा छुड़वाने के लिए भांजे पर रेप का मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद मातादीन अपनी बहन के पास दिल्ली पहुंच गया। दिल्ली के एक थाने में उसने अपनी बहन की हेल्प से अपनी ही गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा दिया। इसके बाद रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर अपनी ही किडनैपिंग की फिरौती मांगने लगा।
फिलहाल पुलिस ने झूठे अपहरण कांड के चलते मातादीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ देने वाले आरोपियों की तलाश चल रही है।

Hindi News / Jhansi / भांजे को मामी से था प्यार, पाने की चाहत में वायरल कर दी न्यूड फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो