प्रमुख प्रभावित ट्रेनें:
- झांसी-बांदा-झांसी मेमू: यह ट्रेन 22 से 30 जून तक नौ दिनों तक पूरी तरह से निरस्त रहेगी।
- झांसी-प्रयागराज मेमू: यह ट्रेन केवल 29 जून को निरस्त रहेगी।
- प्रयागराज-झांसी मेमू: यह ट्रेन केवल 30 जून को निरस्त रहेगी।
- झांसी-मानिकपुर मेमू: यह ट्रेन केवल 30 जून को निरस्त रहेगी।
- मानिकपुर-झांसी मेमू: यह ट्रेन केवल 1 जुलाई को निरस्त रहेगी।
- हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस: यह ट्रेन 23 जून को 50 मिनट और 26 जून को 70 मिनट देरी से चलेगी।
- हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 28 जून को 70 मिनट देरी से चलेगी।
नई ट्रेन:
बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस: यह ट्रेन 25 जून से सप्ताह में दो बार, रविवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 1 बजे झांसी पहुंचेगी।
यात्रियों को सलाह:
- रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन रद्द और विलंबित ट्रेनों का ध्यान रखें।
- यात्री रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- यात्री 139 पर कॉल करके भी रेलवे से संपर्क कर सकते हैं।