scriptझांसी-बांदा-झांसी मेमू 9 दिन निरस्त, 25 जून से चलेगी बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस | Jhansi Banda Jhansi MEMU Cancelled for 9 Days Bilaspur Amritsar Special Express to Run from June 25 | Patrika News
झांसी

झांसी-बांदा-झांसी मेमू 9 दिन निरस्त, 25 जून से चलेगी बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस

झांसी-बांदा रेलमार्ग के दोहरीकरण कार्य के कारण 22 से 30 जून तक झांसी-बांदा-झांसी मेमू निरस्त रहेगी। 25 जून से बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस चलेगी।

झांसीJun 22, 2024 / 09:49 am

Ramnaresh Yadav

Jhansi Banda Jhansi MEMU Cancelled for 9 Days Bilaspur Amritsar Special Express to Run from June 25, झांसी-बांदा-झांसी मेमू 9 दिन निरस्त, 25 जून से चलेगी बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस

झांसी-बांदा-झांसी मेमू 22 से 30 जून तक नहीं चलेगी, अन्य ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से बांदा के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते, रेलवे ने 22 से 30 जून तक नौ दिनों के लिए झांसी-बांदा-झांसी मेमू ट्रेन को निरस्त करने का फैसला लिया है। इस रेलमार्ग पर चलने वाली कुछ अन्य मेमू ट्रेनों को भी एक-एक दिन के लिए निरस्त किया जाएगा।

प्रमुख प्रभावित ट्रेनें:

  • झांसी-बांदा-झांसी मेमू: यह ट्रेन 22 से 30 जून तक नौ दिनों तक पूरी तरह से निरस्त रहेगी।
  • झांसी-प्रयागराज मेमू: यह ट्रेन केवल 29 जून को निरस्त रहेगी।
  • प्रयागराज-झांसी मेमू: यह ट्रेन केवल 30 जून को निरस्त रहेगी।
  • झांसी-मानिकपुर मेमू: यह ट्रेन केवल 30 जून को निरस्त रहेगी।
  • मानिकपुर-झांसी मेमू: यह ट्रेन केवल 1 जुलाई को निरस्त रहेगी।
  • हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस: यह ट्रेन 23 जून को 50 मिनट और 26 जून को 70 मिनट देरी से चलेगी।
  • हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस: यह ट्रेन 28 जून को 70 मिनट देरी से चलेगी।

नई ट्रेन:

बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस: यह ट्रेन 25 जून से सप्ताह में दो बार, रविवार और बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 1 बजे झांसी पहुंचेगी।

यात्रियों को सलाह:

  • रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन रद्द और विलंबित ट्रेनों का ध्यान रखें।
  • यात्री रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर अपडेट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यात्री 139 पर कॉल करके भी रेलवे से संपर्क कर सकते हैं।

Hindi News / Jhansi / झांसी-बांदा-झांसी मेमू 9 दिन निरस्त, 25 जून से चलेगी बिलासपुर-अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस

ट्रेंडिंग वीडियो