17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 19 से 31 जुलाई तक

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 19 से 31 जुलाई तक

2 min read
Google source verification
bundelkhand university counselling starts from 19th july

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग 19 से 31 जुलाई तक

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 19 से 31 जुलाई तक होने वाली काउंसलिंग के संबंध में प्रभारी कुलपति प्रो.वी.के.सहगल तथा कुलसचिव चन्द्रपाल तिवारी ने काउंसलिंग से जुड़े शिक्षकों की एक बैठक ली। इस अवसर पर प्रभारी कुलपति प्रो.वी.के. सहगल ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग एक महत्वपूर्ण होती है। अतः यह सभी का उत्तरदायित्व है कि हम उसे पूर्ण निष्पक्षता एवं शुचिता के साथ करवायें। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि वह स्टूडेंट्स के प्रवेश लेने के दौरान होने वाली परेशानियों को हल करने में हर संभव सहायता करने का प्रयास करें।
कुलसचिव चन्द्रपाल तिवारी ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश, चुनाव तथा परीक्षा तीन महत्वपूर्ण घटनाएं होती हैं। न्यायालय के कारण चुनावों पर स्टे लगा है। इस समय हमारे सामने विश्वविद्यालय परिसर तथा सम्बन्धित महाविद्यालयों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शिता तथा शुचितापूर्ण ढंग से करवाना एक चुनौती है। कुलसचिव तिवारी ने कहा कि यह हमारा उत्तरदायित्व है कि किसी भी अवस्था में प्रवेश हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। कुलसचिव ने बताया कि लेखा विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि प्रवेश हेतु आने वाले छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए काउंसिलिंग शुल्क की रसीद उनके काउंसिलिंग केन्द्र पर ही काटी जायेगी। लेखा विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह नियत तिथि पर प्रत्येक काउंसलिंग केन्द्र पर अपने कर्मचारियों को नियुक्त करें जिससे कि छात्र काउंसलिंग केंद्र पर ही अपनी काउंसलिंग फीस शुल्क को जमा कर सकें। कुलसचिव ने विभिन्न कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि काउंसिलिंग से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें ताकि काउंसिलिंग के समय छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इस तरह होगी फीस जमा
कुलसचिव ने बताया कि छात्र काउंसलिंग में अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के पश्चात विभागाध्यक्ष/समन्वयक के लॉग इन आईडी के माध्यम से प्रवेश कन्फर्म करवाकर शिक्षण शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा करवायेंगे। जो छात्र नेट बैंकिंग क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से शुल्क जमा नहीं कर पाते उनके लिए विभागाध्यक्ष अथवा समन्वयक छात्र को शुल्क सम्बन्धी चालान का प्रिंट आउट निकाल कर देंगे, जिससे छात्र बैंक में शुल्क नगद जमा कर सकता है।
ये है फीस में रियायत
कुलसचिव ने बताया कि शासनादेश के अनुसार मात्र अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रथम 40 प्रतिशत छात्रों को ही शून्य शुल्क पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उसके पश्चात अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के छात्रों को चाहे उनके अभिभावकों की आय दो लाख से भी कम हो, उन्हें पूर्ण शुल्क का भुगतान करना होगा। विभागाध्यक्षों तथा समन्वयकों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रवेशित छात्रों की अद्यतन सूची उसी दिन काउंसलिंग समाप्त होने के पश्चात प्रवेश सेल कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। इसके अतिरिक्त कुलसचिव ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आये अभ्यर्थी अगर किसी अन्य पाठ्यक्रम में सीटों की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश चाहता है तो अभ्यर्थी दोनों विभागों के विभागाध्यक्षों से प्रार्थना पत्र पर अनापत्ति लेते हुए सीधे प्रवेश सेल में संपर्क कर अपना चयनित पाठ्यक्रम बदलवाने हेतु आवेदन कर सकता है। यह कार्यवाही उसी दिन की जाएगी। विभागाध्यक्षों की अनापत्ति के बिना कोई भी प्रवेश न दिया जाए।