आपको बता दें कि प्रयागराज से असद के मामा -नाना और तीन वकील झांसी के लिए निकल चुके हैं। रात के 1:00 से 2:00 के बीच पहुंचने की संभावना हैं। पोस्टमार्टम के बाद असद की डेडबॉडी मामा और नाना को सौंपी जाएगी। झांसी मेडिकल कॉलेज में मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की पूरी टीम अंदर मौजूद है।
बेटे की मौत की खबर सुनते ही कोर्ट रूम में फुट- फुटकर रोया अतीक
इस बीच अतीक अहमद का बड़ा बयान आया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा। अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा था। अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगे।
असद अहमद एनकाउंटर
इस दौरान कोर्ट में मौजूद अशरफ ने अतीक को संभाला। जब अतीक से सवाल पूछा गया तो उसने कहा कि आज जो भी कुछ हुआ यह सब मेरी वजह से हुआ है। मैं अपने बेटे की मिट्टी में जाना चाहता हूं। लेकिन एक सवाल में अतीक ने पूछा कि मैं यह जानना चाहता हूं मेरे बेटे का एकांउटर कैसे और कहां हुआ। हमें इसकी जानकारी चाहिए।
“सिर्फ़ अतीक रोता तो समझ आता अखिलेश और ओवैसी क्यों रो रहे हैं”, सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा कपिल मिश्रा का ट्वीट
एनकाउंटर के बाद CM योगी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंगगौरतलब है कि एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनकाउंटर करने वाली एसटीएफ की भी जमकर तारीफ की है। आपको बता दें कि इस हाई लेवल मीटिंग को लेकर कहा जा रहा है कि हत्याकांड की मुख्य आरोपी और अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर रणनीति बनाई जा सकती है।