scriptमेडिकल कॉलेज में मौत का तांडव, डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालते दिखा अस्पताल प्रशासन | 10 childrens death in jhansi medical college hospital administration seen pouring lime to welcome deputy CM brajesh pathak | Patrika News
झांसी

मेडिकल कॉलेज में मौत का तांडव, डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालते दिखा अस्पताल प्रशासन

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड (एसएनसीयू) में आग लगने से 10 नवजातों की मौत हो गई। हादसे के बाद भी प्रशाशन की कई लापरवाहियां सामने आ रही हैं।

झांसीNov 16, 2024 / 03:31 pm

Prateek Pandey

jhansi medical college
इस भयानक अग्निकांड में 10 बच्चों की मौत हो गई। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को घटना की जानकारी मिलते ही झांसी मेडिकल कॉलेज का दौरा करने के लिए निकल पड़े। ऐसे में प्रशाशन की ओर से सड़क पर चूना डलवाने का मामला सामने आया जिसे लेकर अस्पताल प्रशाशन की छीछालेदर हो रही है।

सिसकियों के बीच चूना डलवाने पर भड़के लोग

झांसी में जैसे ही मेडिकल प्रशासन को डिप्टी सीएम के दौरे की सूचना मिली वैसे ही सब व्यवस्थाओं की तैयारी में जुट गए। रात के करीब 3 बजे अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी के पास चूना छिड़कवाना शुरू किया और अस्पताल के पर्दों समेत कई व्यवस्थाएं दुरुस्त करने में जुट गया। यह सब नवजात बच्चों की मौत के बावजूद किया गया।
यह भी पढ़ें

एआई से लैस डिटेक्शन कैमरे महाकुंभ-2025 बनेगा जीरो फायर इंसीडेंट जोन, अग्निशमन वाहनों में भी इजाफा

डिप्टी सीएम ने जताई नाराजगी

घटना के बाद चूना डलवाने के मामले में डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई और एक बयान भी जारी किया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि हमारे आने से पहले सड़क किनारे चूना डलवाया गया। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी को इस मामले में दोषियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

Hindi News / Jhansi / मेडिकल कॉलेज में मौत का तांडव, डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालते दिखा अस्पताल प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो