scriptनगर निगम का एक्शन प्लान: चुनाव से पहले सभी वार्डों में चमकेंगी सड़कें, पुलिया | Action Plan Municipal Corporation Roads Bridges Shine | Patrika News
झांसी

नगर निगम का एक्शन प्लान: चुनाव से पहले सभी वार्डों में चमकेंगी सड़कें, पुलिया

लोकसभा चुनाव से पहले नगर निगम का बड़ा दांव, 3.60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सभी वार्डों में चमकेंगी सड़के और पुलिया।

झांसीMar 05, 2024 / 09:52 am

Ramnaresh Yadav

Municipal Corporation will brighten the streets in Jhansi

झांसी में नगर निगम चमकाएगा गलियां।

उत्तर प्रदेश के झांसी में लोकसभा चुनाव से पहले झांसी नगर निगम द्वारा सभी 60 वार्डों में टूटी सड़कों, नाली और पुलिया को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। नगर निगम के निर्माण विभाग को सोमवार को 3.60 करोड़ रुपये से काम कराने की मंजूरी मिल गई है।
निर्माण कार्यों के लिए बजट

2023-2024 वित्तीय वर्ष में नगर निगम को निर्माण कार्य कराने के लिए 35 करोड़ रुपये से अधिक बजट आवंटित हुआ था। निगम द्वारा लगभग 32 करोड़ रुपये से निर्माण कार्य करा लिया गया था। इसके बाद 50 से अधिक प्रस्ताव निर्माण विभाग के पास लंबित थे और लेखा विभाग ने बजट खत्म होने की बात कह दी थी।
बजट की उपलब्धता

कुछ दिन पहले मुख्य अभियंता पूरा ब्योरा लेकर नगर आयुक्त के पास पहुंचे और कहा कि अभी निर्माण कार्य के लिए बजट बचा हुआ है। नगर आयुक्त ने जांच कराई तो 3.60 करोड़ रुपये बजट खाते में मिला।
कार्यों का विवरण

अधिशासी अभियंता एमके सिंह ने बताया कि सभी 60 वार्डों में सड़क, नाली, पुलिया की मरम्मत कराने को मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी और चुनाव से पहले सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।
चुनाव से पहले काम

यह माना जा रहा है कि नगर निगम द्वारा चुनाव से पहले सभी वार्डों में सड़क, नाली और पुलिया की मरम्मत कराने का काम वोटरों को लुभाने के लिए किया जा रहा है।

Hindi News / Jhansi / नगर निगम का एक्शन प्लान: चुनाव से पहले सभी वार्डों में चमकेंगी सड़कें, पुलिया

ट्रेंडिंग वीडियो