scriptJhansi News: समता एक्सप्रेस में हादसा होते-होते बचा, चट्टान टकराने से कई गाड़ी हुईं लेट | Accident in Samta Express was averted many trains delayed | Patrika News
झांसी

Jhansi News: समता एक्सप्रेस में हादसा होते-होते बचा, चट्टान टकराने से कई गाड़ी हुईं लेट

Jhansi News: समता एक्सप्रेस से टकराई चट्टान, हादसा टला। दुर्घटना के चलते 4 एक्सप्रेस ट्रेन और आधा दर्जन मालगाड़ी हुई लेट। दतिया- सोनागिर के बीच हुआ हादसा, इंजन के पहिए भी हुए डैमेज।

झांसीAug 12, 2023 / 09:39 am

Ramnaresh Yadav

a4

समता एक्सप्रेस की फोटो सोशल मीडिया से ली गई है।

Jhansi News: विशाखापट्टनम से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले समता एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से गंतव्य को रवाना होने के बाद दतिया और सोनागिर के पास बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गयी। अपनी रफ्तार से चल रही ट्रेन के इंजन से यहां बड़ी चट्टान टकरा गई, जिससे इंजन का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जैसे- तैसे ट्रेन को सोनागिर पहुंचाया गया, लेकिन इसके बाद समता एक्सप्रेस आगे ही नहीं बढ़ी। सूचना पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया और दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान कई एक्सप्रेस ट्रेन और आधा दर्जन मालगाडी भी प्रभावित रहीं।
ये है पूरा मामला

शुक्रवार को समता एक्सप्रेस (12807) अपने निर्धारित समय 11.32 बजे के स्थान पर अपराह्न 12.5 बजे पहुंची थी। ट्रेन जब गन्तव्य के लिए रवाना हो गई और दतिया- सोनागिर स्टेशन के बीच चल रही थी, तभी 12.45 बजे किलोमीटर संख्या 1156/14 के पास ट्रेन के इंजन से कोई बड़ी चट्टान टकरा गई। पत्थर टकराने की आवाज आते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद पत्थर हटाकर ट्रेन को अपराह्न 1.13 बजे 10 किलोमीटर प्रति घण्टा की गति से सोनागिर पहुंचाया गया। इस दौरान ट्रेन 55 मिनट लेट हुई। वहीं, सोनागिर पहुंचने पर रेल अधिकारी और कर्मियों ने ट्रेन की जांच की तो पता चला कि इंजन के पहले और तीसरे पहिए का लोहा चट्टान टकराने से मुड़ गया है, जिसके चलते लोको फेल हो गया।

एक घंटे प्रभावित रहा रेल मार्ग

काफी देर तक चली इंजन की मरम्मत के बाद ट्रेन को अपराह्न 3.27 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दुर्घटना के चलते झांसी-दिल्ली रेल मार्ग एक घंटा की देरी तक अवरुद्ध रहा। इस कारण कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12641) 1.15 घण्टा, कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस (18237) एक घंटा, मद्रास-जम्मू तवी कटरा एक्सप्रेस (16031) 50 मिनट और खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी (19665) 50 मिनट तक प्रभावित रहीं। इसके अलावा दिल्ली को जाने वाली आधा दर्जन मालगाड़ी भी इस घटना के चलते प्रभावित हुई हैं।

Hindi News / Jhansi / Jhansi News: समता एक्सप्रेस में हादसा होते-होते बचा, चट्टान टकराने से कई गाड़ी हुईं लेट

ट्रेंडिंग वीडियो