scriptझालावाड़ में नसबंदी के ऑपरेशन बाद महिला की नहीं रुकी ब्‍लीडिंग, दर्द से तड़प-तड़प कर हुई मौत | Woman Dies After Sterilization In Jhalawar | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ में नसबंदी के ऑपरेशन बाद महिला की नहीं रुकी ब्‍लीडिंग, दर्द से तड़प-तड़प कर हुई मौत

Jhalawar News: मृतका के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया।

झालावाड़Jan 24, 2025 / 11:22 am

Alfiya Khan

jhalawar crime news
झालावाड़। जिले के पिड़ावा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला के नसबंदी ऑपरेशन के दो दिन बाद संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
इससे जिला अस्पताल में कुछ देर के लिए हालात तनावपूर्ण हो गए। बाद में प्रशासन ने एक परिजन को संविदा पर नौकरी और दो लाख रुपए देने का आश्वासन दिया, तब जाकर परिजन शांत हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि पिड़ावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अरनिया निवासी मुनिया ने मंगलवार को नसबंदी ऑपरेशन कराया था।
ऑपरेशन के बाद लगातार रक्तस्त्राव होने पर उसे झालावाड़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। उसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीम अभिषेक चारण की उपस्थिति में महिला के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक सहायता तथा एक परिजन को संविदा कर्मचारी पर नियुक्ति देने का आश्वासन दिया गया
यह भी पढ़ें

अजमेर में मां ने 6 महीने के मासूम बच्चे को दुकान के बाहर छोड़ा, फिर पहुंची थाने; सामने आया चौंकाने वाला मामला

पांच सदस्यीय टीम गठित

खान ने बताया कि परिजनों की शिकायत के बाद पांच चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है। यह टीम महिला की मौत के कारणों की जांच की करेगी। महिला के शव पोस्टमॉर्टम कराया है। प्रशासन ने परिजनों को आश्वासन दिया है कि जांच में दोषी पाए जाने वाले चिकित्सकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ में नसबंदी के ऑपरेशन बाद महिला की नहीं रुकी ब्‍लीडिंग, दर्द से तड़प-तड़प कर हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो