130 दिनों तक मिलेगा पर्याप्त पानी भीमसागर बांध में इस बार पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बाद किसानों को करीब 130 दिनों से ज्यादा पानी मिलेगा। इससे करीब 52 गांवों की करीब 10 हजार हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। किसान इस बार नहरी क्षेत्र में लहसुन, चना, गेहूं समेत धनिया के अलावा अन्य किस्म फसलों की बुआई करेंगे।
खबर का असर टूटी नहरों की तत्काल कराई मरम्मत
- राजस्थान पत्रिका में गत 29 अक्टूबर के अंक में 45 करोड़ खर्च,फिर भी दीवारें टूटी,टाइल्स उखड़ी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जल संसाधन विभाग ने नहरों की उखड़ी टाइल्स समेत अन्य मरम्मत कार्य तत्काल ठेकेदार माध्यम करवाएं गए। एईएन मुकेश मालव ने बताया कि ठेकेदार ने जिस जगह नहर की टाइल्स टूटी समेत अन्य मरम्मत कार्य ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे है। किसानों को नहर के माध्यम भरपूर पानी मिलेगा वहीं नहरों में सफाई समेत ओढ़े हटाने के लिए जगह-जगह कर्मचारी लगाकर किसानों को 25 मार्च तक करीब 130 दिन नहर चला कर पानी दिया जाएगा।