scriptनहरों में जलप्रवाह शुरू, पलेवा करने में जुटे किसान | Water flow started in canals, farmers busy in ploughing | Patrika News
झालावाड़

नहरों में जलप्रवाह शुरू, पलेवा करने में जुटे किसान

भीमसागर. किसानों की जीवन रेखा भीमसागर बांध की दाईं व बाईं नहर में जल संसाधन विभाग ने रविवार सुबह 8 बजे पूजा अर्चना कर जलप्रवाह शुरू कर दिया। इसके बाद अब किसान खेतों में पलेवा कर रबी की बुआई में जुटना शुरू हो गए हैं। एईएन मुकेश मालव ने बताया कि दाईं नहर में 2 […]

झालावाड़Nov 04, 2024 / 08:31 pm

jagdish paraliya

  • भीमसागर. किसानों की जीवन रेखा भीमसागर बांध की दाईं व बाईं नहर में जल संसाधन विभाग ने रविवार सुबह 8 बजे पूजा अर्चना कर जलप्रवाह शुरू कर दिया। इसके बाद अब किसान खेतों में पलेवा कर रबी की बुआई में जुटना शुरू हो गए हैं।
भीमसागर. किसानों की जीवन रेखा भीमसागर बांध की दाईं व बाईं नहर में जल संसाधन विभाग ने रविवार सुबह 8 बजे पूजा अर्चना कर जलप्रवाह शुरू कर दिया। इसके बाद अब किसान खेतों में पलेवा कर रबी की बुआई में जुटना शुरू हो गए हैं। एईएन मुकेश मालव ने बताया कि दाईं नहर में 2 फ़ीट एवं बाईं नहर में 4 फ़ीट जलप्रवाह किया जा रहा है। आगामी दिनों में किसानों की आवश्यकतानुसार नहरों में जलप्रवाह बढ़ाया जाएगा। बाईं नहर चेन 320 तक 9 नवम्बर, 575 मुंडला 14 नवम्बर, चेन 720 पखराना व 19 नवम्बर चेन 900 पनवाड़ टेल तथा दाईं नहर चेन 180 चपलाडा, चेन 250 अलोदा, एवं चेन 390 गोलाना मरायता 19 नवम्बर तक टेल क्षेत्र किसानों को नहरी पानी मिलना प्रारंभ हो जाएगा।
130 दिनों तक मिलेगा पर्याप्त पानी

भीमसागर बांध में इस बार पर्याप्त मात्रा में पानी होने के बाद किसानों को करीब 130 दिनों से ज्यादा पानी मिलेगा। इससे करीब 52 गांवों की करीब 10 हजार हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। किसान इस बार नहरी क्षेत्र में लहसुन, चना, गेहूं समेत धनिया के अलावा अन्य किस्म फसलों की बुआई करेंगे।
खबर का असर

टूटी नहरों की तत्काल कराई मरम्मत

  • राजस्थान पत्रिका में गत 29 अक्टूबर के अंक में 45 करोड़ खर्च,फिर भी दीवारें टूटी,टाइल्स उखड़ी शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद जल संसाधन विभाग ने नहरों की उखड़ी टाइल्स समेत अन्य मरम्मत कार्य तत्काल ठेकेदार माध्यम करवाएं गए। एईएन मुकेश मालव ने बताया कि ठेकेदार ने जिस जगह नहर की टाइल्स टूटी समेत अन्य मरम्मत कार्य ठेकेदार द्वारा करवाए जा रहे है। किसानों को नहर के माध्यम भरपूर पानी मिलेगा वहीं नहरों में सफाई समेत ओढ़े हटाने के लिए जगह-जगह कर्मचारी लगाकर किसानों को 25 मार्च तक करीब 130 दिन नहर चला कर पानी दिया जाएगा।

Hindi News / Jhalawar / नहरों में जलप्रवाह शुरू, पलेवा करने में जुटे किसान

ट्रेंडिंग वीडियो