script51 क्विंटल चूरमा बाटी का लगाया भोग | 51 quintals of Churma Baati offered as Prasad | Patrika News
झालावाड़

51 क्विंटल चूरमा बाटी का लगाया भोग

मनोहरथाना. उपखंड क्षेत्र के साल्याखेडा में रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय दोज मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े पशु पालकों ने पशुओं के स्वास्थ्य की कामना को लेकर चूरमा-बाटी का भोग लगाया। मेला समिति द्वारा 51 क्विंटल आटे की बाटी व चूरमा बनाकर भोग लगाया। इसके बाद प्रसादी वितरित […]

झालावाड़Nov 04, 2024 / 08:24 pm

jagdish paraliya

  • मनोहरथाना. उपखंड क्षेत्र के साल्याखेडा में रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय दोज मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े पशु पालकों ने पशुओं के स्वास्थ्य की कामना को लेकर चूरमा-बाटी का भोग लगाया। मेला समिति द्वारा 51 क्विंटल आटे की बाटी व चूरमा बनाकर भोग लगाया।
मनोहरथाना. उपखंड क्षेत्र के साल्याखेडा में रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय दोज मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े पशु पालकों ने पशुओं के स्वास्थ्य की कामना को लेकर चूरमा-बाटी का भोग लगाया। मेला समिति द्वारा 51 क्विंटल आटे की बाटी व चूरमा बनाकर भोग लगाया। इसके बाद प्रसादी वितरित की गई। मेले में मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया व खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर भी पहुंचे।
  • रानीपुरिया ने विधायक कोष से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख एवं मनोहरथाना प्रधान 10 लाख रुपए चारदीवारी निर्माण के लिए देने घोषणा की। इस मौके पर पृथ्वीसिंह तंवर, रोशनसिंह गुर्जर, अनारसिंह गुर्जर, फूलसिंह गुर्जर, बलवंतसिंह गुर्जर, राहुल गुर्जर, शोभाराम गुर्जर, राधेश्याम गुर्जर, रामस्वरूप गुर्जर, मंदिर समिति सदस्यों ने विधायकों व प्रधान का स्वागत किया।

Hindi News / Jhalawar / 51 क्विंटल चूरमा बाटी का लगाया भोग

ट्रेंडिंग वीडियो