मनोहरथाना. उपखंड क्षेत्र के साल्याखेडा में रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय दोज मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े पशु पालकों ने पशुओं के स्वास्थ्य की कामना को लेकर चूरमा-बाटी का भोग लगाया। मेला समिति द्वारा 51 क्विंटल आटे की बाटी व चूरमा बनाकर भोग लगाया। इसके बाद प्रसादी वितरित […]
- मनोहरथाना. उपखंड क्षेत्र के साल्याखेडा में रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय दोज मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े पशु पालकों ने पशुओं के स्वास्थ्य की कामना को लेकर चूरमा-बाटी का भोग लगाया। मेला समिति द्वारा 51 क्विंटल आटे की बाटी व चूरमा बनाकर भोग लगाया।
मनोहरथाना. उपखंड क्षेत्र के साल्याखेडा में रविवार को भगवान देवनारायण मंदिर पर एक दिवसीय दोज मेले का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में उमड़े पशु पालकों ने पशुओं के स्वास्थ्य की कामना को लेकर चूरमा-बाटी का भोग लगाया। मेला समिति द्वारा 51 क्विंटल आटे की बाटी व चूरमा बनाकर भोग लगाया। इसके बाद प्रसादी वितरित की गई। मेले में मनोहरथाना विधायक गोविंद रानीपुरिया व खानपुर विधायक सुरेश गुर्जर भी पहुंचे।
Hindi News / Jhalawar / 51 क्विंटल चूरमा बाटी का लगाया भोग