किसानों द्वारा एक साल से प्रयासों के बावजूद निगम ने किसान को कृषि कनेक्शन की सुविधा नहीं दी है। क्षेत्र के किसानों व किसान संघ के सदस्यों ने बताया कि क्षेत्र के किसानों को डिमांड राशि जमा करने के 1 वर्ष बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं हो पाया है, न ही ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। अधिकारियों को फोन लगाते हैं तो नहीं उठाते और कर्मचारी अधिकारियों से बात करने को कह कर टरका देते हैं। आखिर किसान जाए तो कहां जाए, सुनने वाला कोई नहीं है। किसान कर्ज लेकर के कृषि कनेक्शन ले रहे, लेकिन इस सीजन में भी कृषि कनेक्शन नहीं मिले तो यह सत्र भी खराब हो जाएगा। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कई चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है।
इन्होंने बताई अपनी पीड़ा साल भर पहले ही डिमांड निकालने के बाद राशि जमा करा दी थी, ताकि समय पर बिजली का कनेक्शन हो जाए लेकिन रबी सीजन शुरू होने के बाद भी कृषि कनेक्शन नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में जल्द ही कनेक्शन जारी नहीं किया गया तो मजबूरी में दूसरे से पानी लेकर काम चलाना पड़ेगा।
रामनारायण मीणा, किसान डिमांड जमा कराए हुए 1 वर्ष बीत गया लेकिन निगम की ओर से अभी तक सिर्फ पोल खड़े किए हैं। अभी तक डीपी नहीं देने व कनेक्शन नहीं होने से खेत में सिंचाई को लेकर परेशानी हो रही है।
रामलाल लोधा, किसान, खजूरी मैंने 4 दिसंबर 2023 को डिमांड राशि 15 हजार 250 जमा कर दिए गए, लेकिन मुझे आज तक कृषि कनेक्शन नहीं मिला। जब कार्यालय में पहुंची तो अधिकारियों ने कहा कि आपके खेत पर कोई कुआं नहीं है जबकि मेरे खेत पर दो-दो कुआं है फिर भी मुझे आज दिन तक ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन नहीं दिया गया।
कालीबाई, किसान, खेड़ी जागीर गत 14 दिसंबर को डिमांड राशि 21 हजार 650 रुपए जमा किए थे। ठेकेदार के कहने पर उसने निजी खर्चे से पोल खड़े करने के लिए खड्डे भी करवा रखे हैं , फिर भी अभी तक विद्युत कनेक्शन नही किया गया।
गुलाब बाई, निवासी कुण्डीबेह नए कृषि कनेक्शनों के लिए विद्युत ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने के कारण डिमांड राशि जमा होने के बाद भी कनेक्शन नहीं हो पा रहे हैं। जैसे ही ट्रांसफार्मर उपलब्ध होंगे तो कनेक्शन की कार्रवाई की जाएगी।
- मन्नालाल मीणा, सहायक अभियंता, जयपुर डिस्कॉम, मनोहरथाना