मनोहरथाना, बकानी, इंदौर, उज्जैन, भोपाल से आने वाली बसों के भी बस स्टैंड तक नहीं आकर यात्रियों को 1 किलोमीटर दूर बायपास रोड पर उतार दिया जाता है जिससे यात्रियों को वहां से अन्य साधन करके बस स्टैंड तक आना पड़ता है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की विभिन्न मार्गो की बसों का संचालन गंतव्य तक नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य परिवहन निगम की जयपुर, जोधपुर व अन्य स्थानों से रात्रि को आने वाली बसों के आगार मुख्यालय पर ही रुक जाने और लंबी दूरी से इनमें सफर करके आ रहे स्थानीय यात्रियों को वहां पर ही उतार देने से ऐसे यात्रियों को झालावाड़ से अन्य साधन करके यहां तक आना पड़ रहा है।
ऐसे में महिला यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी प्रकार मनोहरथाना, बकानी, इंदौर, उज्जैन, भोपाल से आने वाली बसों के भी बस स्टैंड तक नहीं आकर यात्रियों को 1 किलोमीटर दूर बायपास रोड पर उतार दिया जाता है जिससे यात्रियों को वहां से अन्य साधन करके बस स्टैंड तक आना पड़ता है।
इन बसों के बस स्टैंड पर नहीं आने से आगे जाने वाले यात्रियों को इन बसों के इंतजार में परेशान होना पड़ता है और मजबूरन निजी बसों का सहारा लेना पड़ रहा है। राज्य परिवहन निगम की यहां से रामगंजमंडी, बारां के लिए बसे नहीं होने से यात्रियों को इन मार्ग पर सफर करने के लिए झालावाड़ जाकर बस पकड़ना पड़ रही है।
कई बसें बंद होने से परेशानी
राज्य परिवहन निगम की झालावाड़ से उदयपुर के लिए संचालित होने वाली बस लंबे समय से बंद होने से यहां से रामपुरा, पिपलिया मंडी, नीमच,सांवरिया जी, निंबाहेड़ा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। यहां से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को नीमच मंडी में लहसुन सिलसिले में नीमच आना जाना पड़ता है। कई यात्री सांवरिया जी की यात्रा के लिए आते जाते हैं, जिन्हें भी अलग-अलग टुकड़ों में यात्रा करना पड़ रही है।