21 लाख रुपए किए जमा- कोलाना एयरपोर्ट के एक्सईएन हुकमचन्द मीणा ने बताया कि बाधा सर्वे के लिए कोलाना एयरपोर्ट की ओर से 21 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। उसके बाद आठ सदस्य टीम झालावाड कोलाना एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंची है।मंगलवार को निरीक्षण पूर्ण हो चुका है। बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की चर्चा- टीम ने मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की। जिसमें मौजूदा लाइट व्यवस्था व एयरपोर्ट कार्यालय में रखे 120 केवी के जनरेटर से क्या पर्याप्त बिजली मिल सकती है। आदि बिन्दूओं पर चर्चा की गई। हालांकि बाधा सर्वे में ये भी सामने आया कि कुछ स्थानों पर छोटी-मोटी समस्याएं है वो हैड लाइट की रोशन से दूर हो जाएगी, वो इतना बड़ा इश्यू नहीं है। ऐसे में लग रहा है कि बाधा सर्वे की रिपोर्ट सकारात्मक आएगी। ऐसे में यहां विमान उतरने से लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
ये शामिल थे टीम में- केडी शर्मा, डीजीएम, शाहब बिमल डीजीएम, अर्पित गोस्वामी एजीएम, आशुतोष शुक्ला एजीएम, अभ्यम शुक्ला एएम, एसएच रहमान सीनियर एमजीआर वहीं दो अन्य रिटायर्ड अधिकारी कोलाना एयरपोर्ट की ओर से बुलाए गए थे। टीम ने पूरी रिपोर्ट बनाकर लिफाफे में बंद कर गोपनीय तरीके से एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंपी जाएगी।
मुकन्दरा का गेट खुले तो बड़े पर्यटक- कोलाना एयरपोर्ट के चालू होने से यहां देशी-विदेशी पर्यटक आसानी से आ जा सकेंगे। लेकिन पर्यटन विभाग को मुकन्दरा टाइगर रिजर्व का एक गेट गागरोन की तरफ खोलने की पैरवी जल्द करनी चाहिए, ताकि जिले में ज्यादा से ज्यादा सैलानी आएंगे तो जिले का विकास तेज गति से होगा। वहीं युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा।
20 दिन में आएगी रिपोर्ट- कोलाना एयरपोर्ट का दो दिवसीय बाधा सर्वे पूर्ण हो चुका है। रिपोर्ट 20 दिन में आने की उम्मीद है। बाधा सर्वे के लिए हमने 21 लाख रुपए जमा करवाए थे। जो भी कमियां होगी उन्हे पूर्ण करने के बाद यहां विमान उतर सकेंगे। कितनी क्षमता के उतरेंगे ये तो विमान प्राधिकरण की रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा। हुकमचन्द मीणा, एक्सईएन, कोलाना एयरपोर्ट, झालावाड़।