scriptबाधा सर्वे पूर्ण प्रथम चरण में 40 से 60 सीट के विमान उतर सकेंगे | , अब विमान भर सकेंगे उडान कोलाना एयरपोर्ट का बाधा सर्वेपूर्ण,जल्द मिलेगी सकारात्मक रिपोर्ट | Patrika News
झालावाड़

बाधा सर्वे पूर्ण प्रथम चरण में 40 से 60 सीट के विमान उतर सकेंगे

झालावाड़.एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की एक 8 सदस्य संयुक्त टीम ने कोलाना एयरपोर्ट का बाधा सर्वे पूर्ण कर विस्तृत रिपोर्ट बना ली। ऐसे में सबकुछ समय पर होता रहा तो जल्द ही यहां बड़े विमान उतर सकेंगे। टीम द्वारा दो दिवसीय सर्वे में विस्तृत रिपोर्ट एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को देंगे। टीम ने सोमवार को […]

झालावाड़Nov 13, 2024 / 11:31 am

harisingh gurjar

झालावाड़.एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की एक 8 सदस्य संयुक्त टीम ने कोलाना एयरपोर्ट का बाधा सर्वे पूर्ण कर विस्तृत रिपोर्ट बना ली। ऐसे में सबकुछ समय पर होता रहा तो जल्द ही यहां बड़े विमान उतर सकेंगे। टीम द्वारा दो दिवसीय सर्वे में विस्तृत रिपोर्ट एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया को देंगे। टीम ने सोमवार को करीब डेढ़ घंटे तक जिला कलक्टर अजयसिंह राठौड़ के साथ विस्तृत चर्चा की। जिसमें जिला कलक्टर ने कोलाना एयरपोर्ट पर प्रथम चरण में कितनी क्षमता के विमान उतर सकते है, उसके लिए जो सुविधाएं है क्या वो पर्याप्त है, या उनमें और विस्तार की जरुरत है, आदि बिन्दुओं पर विस्तार से टीम के साथ एक-एक बिन्दू पर चर्चा की। टीम ने भी अपने सुझाव दिए। टीम ने ये देखा सर्वे में- दिल्ली से आई टीम ने कोलाना एयरपोर्ट के 3000 गुणा 45 मीटर के रनवे का गहनता से भौतिक निरीक्षण किया। जिसमें रनवे के दोनों ओर 40-40 मीटर साइडों का सर्वे किया। जिसमें ड्राइंग के अनुसार मकान, पहाड़ी, लाइट के पोल, पानी की टंकी आदि का सर्वे किया और ये जाना कि कहीं विमान उतरने में इनकी वजह से कोई बाधा तो पैदा नहीं होगी। इसकी डिटेल रिपोर्ट गोपनीय तरीके से एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंपी जाएगी।
21 लाख रुपए किए जमा-

कोलाना एयरपोर्ट के एक्सईएन हुकमचन्द मीणा ने बताया कि बाधा सर्वे के लिए कोलाना एयरपोर्ट की ओर से 21 लाख रुपए जमा करवाए गए थे। उसके बाद आठ सदस्य टीम झालावाड कोलाना एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंची है।मंगलवार को निरीक्षण पूर्ण हो चुका है। बिजली विभाग के अधिकारियों से भी की चर्चा- टीम ने मंगलवार को बिजली विभाग के अधिकारियों से भी विस्तार से चर्चा की। जिसमें मौजूदा लाइट व्यवस्था व एयरपोर्ट कार्यालय में रखे 120 केवी के जनरेटर से क्या पर्याप्त बिजली मिल सकती है। आदि बिन्दूओं पर चर्चा की गई। हालांकि बाधा सर्वे में ये भी सामने आया कि कुछ स्थानों पर छोटी-मोटी समस्याएं है वो हैड लाइट की रोशन से दूर हो जाएगी, वो इतना बड़ा इश्यू नहीं है। ऐसे में लग रहा है कि बाधा सर्वे की रिपोर्ट सकारात्मक आएगी। ऐसे में यहां विमान उतरने से लोगों को एयरपोर्ट की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
ये शामिल थे टीम में-

केडी शर्मा, डीजीएम, शाहब बिमल डीजीएम, अर्पित गोस्वामी एजीएम, आशुतोष शुक्ला एजीएम, अभ्यम शुक्ला एएम, एसएच रहमान सीनियर एमजीआर वहीं दो अन्य रिटायर्ड अधिकारी कोलाना एयरपोर्ट की ओर से बुलाए गए थे। टीम ने पूरी रिपोर्ट बनाकर लिफाफे में बंद कर गोपनीय तरीके से एयरपोर्ट ऑथोरिटी को सौंपी जाएगी।
मुकन्दरा का गेट खुले तो बड़े पर्यटक-

कोलाना एयरपोर्ट के चालू होने से यहां देशी-विदेशी पर्यटक आसानी से आ जा सकेंगे। लेकिन पर्यटन विभाग को मुकन्दरा टाइगर रिजर्व का एक गेट गागरोन की तरफ खोलने की पैरवी जल्द करनी चाहिए, ताकि जिले में ज्यादा से ज्यादा सैलानी आएंगे तो जिले का विकास तेज गति से होगा। वहीं युवाओं को भी रोजगार मिल सकेगा।
20 दिन में आएगी रिपोर्ट-

कोलाना एयरपोर्ट का दो दिवसीय बाधा सर्वे पूर्ण हो चुका है।

रिपोर्ट 20 दिन में आने की उम्मीद है। बाधा सर्वे के लिए हमने 21 लाख रुपए जमा करवाए थे। जो भी कमियां होगी उन्हे पूर्ण करने के बाद यहां विमान उतर सकेंगे। कितनी क्षमता के उतरेंगे ये तो विमान प्राधिकरण की रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा। हुकमचन्द मीणा, एक्सईएन, कोलाना एयरपोर्ट, झालावाड़।

Hindi News / Jhalawar / बाधा सर्वे पूर्ण प्रथम चरण में 40 से 60 सीट के विमान उतर सकेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो