हरिसिंह गुर्जर@झालावाड़
झालावाड़. बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से जीत का चौका लगाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंतसिंह ने अपने पत्रिका को दिए पहले साक्षात्कार में आगामी पांच सालों के लिए अपना विजन रखा। सिंह ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जनता और कार्यकर्ताओं को दिया।
सवाल- क्या आप इतनी बड़ी जीत के प्रति अश्वास्त थे? दुष्यंत-हां, मुझे जनता और कार्यकर्ताओं पर पूरा भरोसा था। जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, मदनलाल सैनी, पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे सहित सभी कार्यकर्ताओं को देना चाहूंगा।
सवाल : आपने पूर्व मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड तोड़ा, क्या कहेंगे ? दुष्यंत- यह जीत मोदी साहब की जीत है, उन्हें देखकर लोगों ने वोट दिए है, मैंने कोई रिकॉर्ड नहीं तोड़ा ये जनता की जीत है। जो काम मुझे बताए गए थे, वह प्रत्येक विधानसभावार पूरे किए है। जनता व प्रशासन ने अच्छा काम किया इसलिए 72 फीसदी की वोटिंग हुई थी, इसलिए जीत भी बड़ी हुई है।
सवाल-अब झालावाड़ में क्या काम होंगे ?
दुष्यंत- यहां पहले ट्रेन नहीं थी, ट्रेन आई है, आगे भी इस दिशा में काम करेंगे, किसानों के लिए अफीम के पट्टे जारी करवाए गए हैं। आगे भी कई काम होंगे।
दुष्यंत- यहां पहले ट्रेन नहीं थी, ट्रेन आई है, आगे भी इस दिशा में काम करेंगे, किसानों के लिए अफीम के पट्टे जारी करवाए गए हैं। आगे भी कई काम होंगे।
सवाल- आप 15 सालों से झालावाड़-बारां की जनता की सेवा कर रहे है, क्या आप सोचते है देश की सेवा करने का भी मौका मिले ?
दुष्यंत-ये मेरे हाथ में नहीं है मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं,जो पार्टी बोलेगी मैं वही करूंगा, मुझे मेरी नानी व मां ने यही सिखाया है। मेरे लिए सबसे बड़ी पार्टी है। जनता की सेवा करना हमारा काम है।
दुष्यंत-ये मेरे हाथ में नहीं है मैं तो पार्टी का कार्यकर्ता हूं,जो पार्टी बोलेगी मैं वही करूंगा, मुझे मेरी नानी व मां ने यही सिखाया है। मेरे लिए सबसे बड़ी पार्टी है। जनता की सेवा करना हमारा काम है।
सवाल- आप लगातार चौथी बार चुनाव जीते हो क्या महत्वपूर्ण भूमिका रहेंगी ?
दुष्यंत-काम तो बहुत सारे किए है, फिर भी जो काम अधूरे छूट गए है, उन्हें पुरा करेंगे,अफीम के पट्टे दिलवाएं है। आने वाले समय में और दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे। कुछ काम अधूरे रह गए है, उन्हें पूरा करवाएंगे, यहां ऐयरपोर्ट बन रहा है, उसे शीघ्र पूरा करेंगे इससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुकन्दरा टाइगर भी बना है। खेतों में पानी पहुंचे इसके लिए भी काम करेंगे। जिले में पहले भी बांध व अन्य क्षेत्रों में काम काफी हुआ है। इससे यहां के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। यहीं, बिजली, चिकित्सा, रोड सहित हर क्षेत्र में काम हुआ है। अब झालावाड़ पहले जैसा नहीं रहा है। मोदीजी ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। उसकी बदौलत बड़ी जीत मिली है। अंत में सांसद दुष्यंतसिंह ने झालावाड़ की जनता व मीडिया का आभार जताया।
दुष्यंत-काम तो बहुत सारे किए है, फिर भी जो काम अधूरे छूट गए है, उन्हें पुरा करेंगे,अफीम के पट्टे दिलवाएं है। आने वाले समय में और दिलवाने के लिए प्रयास करेंगे। कुछ काम अधूरे रह गए है, उन्हें पूरा करवाएंगे, यहां ऐयरपोर्ट बन रहा है, उसे शीघ्र पूरा करेंगे इससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुकन्दरा टाइगर भी बना है। खेतों में पानी पहुंचे इसके लिए भी काम करेंगे। जिले में पहले भी बांध व अन्य क्षेत्रों में काम काफी हुआ है। इससे यहां के लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। यहीं, बिजली, चिकित्सा, रोड सहित हर क्षेत्र में काम हुआ है। अब झालावाड़ पहले जैसा नहीं रहा है। मोदीजी ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है। उसकी बदौलत बड़ी जीत मिली है। अंत में सांसद दुष्यंतसिंह ने झालावाड़ की जनता व मीडिया का आभार जताया।