युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, झालावाड़ रेफर
अकलेरा. नगर में शनिवार को रंजिश को लेकर 10-15 युवकों ने एक युवक पर गंडासी, लकड़ी व तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको अकलेरा स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हमले के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। […]
- अकलेरा. नगर में शनिवार को रंजिश को लेकर 10-15 युवकों ने एक युवक पर गंडासी, लकड़ी व तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको अकलेरा स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
अकलेरा. नगर में शनिवार को रंजिश को लेकर 10-15 युवकों ने एक युवक पर गंडासी, लकड़ी व तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। जिसको अकलेरा स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हमले के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। समाज के लोग एकत्र हो गए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग पर अड गए।
- पुलिस के अनुसार राजेश बागरी उर्फ राजा शनिवार शाम करीब 5 बजे नगरपालिका की तहबाजारी की पर्ची काट रहा था। उसी समय सीएचसी के सामने मानसिंह मीणा, सुरेश उर्फ फोरिया ग्राम काजलिया, सुरेंद्र व अन्य 10 से 15 व्यक्तियों ने गंडासी, लकड़ी व तलवार से हमला कर दिया। गंभीर घायल राजेश को अकलेरा सीएचसी पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही समाज के सैकडों लोग जमा हो गए और आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के पर्चा बयान लिए। पुलिस उप अधीक्षक हेमंत गौतम ने समाज के लोगों से समझाइश की लेकिन परिजन व समाज के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। इस पर उप अधीक्षक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वाशन दिया। परिजनों व समाज के लोगों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अकलेरा थाने में कई मामले दर्ज हैं लेकिन किसी भी मामले में इनकी गिरफ्तारी नहीं होती है। इस कारण इनके हौसले बुलंद है। इसलिए समाज के लोगो में रोष व्याप्त है। डिप्टी गौतम ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Jhalawar / युवक पर जानलेवा हमला, हालत गंभीर, झालावाड़ रेफर