फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। जानकारों के अनुसार पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसके अंदर की बात का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव के एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या की सूचना मिली। इस पर गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां नागूसिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि वहीं पर एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला। प्रारंभिक जानकारी में घटना की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। हालांकि घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कोई खुलासा नहीं किया। दोपहर बाद चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
एक साथ अंतिम संस्कार
पोस्टमार्टम के चारों के शव गांव जैताखेड़ी पहुंचे तो घर मे कोहराम मच गया। इस दौरान सबकी आंखे नम हो गई। चारों की शवयात्रा एक साथ निकली। चारों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।