scriptझालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या; एक साथ घर से उठी चार अर्थियां, हर किसी की आंख में थे आंसू, पसरा मातम | jhalawar husband wife and 2 children suicide update | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या; एक साथ घर से उठी चार अर्थियां, हर किसी की आंख में थे आंसू, पसरा मातम

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक दंपती ने अपने दो बेटों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली।

झालावाड़Dec 03, 2024 / 05:28 pm

Kamlesh Sharma

suicide in jhalawar
play icon image

झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या

झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव में मंगलवार सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां एक दंपती ने अपने दो बेटों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह घर में दंपती व एक बेटे का शव फंदे पर लटके मिले, जबकि एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला। पुलिस इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। माना जा रहा है कि दंपती ने पहले दोनों बेटों को मारा।
फिर खुद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। जानकारों के अनुसार पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है, लेकिन उसके अंदर की बात का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है। सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चारों मृतकों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में सामने आया दर्दनाक मामला, माता-पिता और दो बच्चों के शव देख परिवार में मची चीख पुकार

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि मंगलवार सुबह गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव के एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या की सूचना मिली। इस पर गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां नागूसिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि वहीं पर एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला। प्रारंभिक जानकारी में घटना की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रहा है। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। हालांकि घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट के बारे में पुलिस अधीक्षक ने कोई खुलासा नहीं किया। दोपहर बाद चारों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
यह भी पढ़ें

झुंझुनूं में युवक की मौत का मामला, मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे ग्रामीण, बोले-मृतक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दो

एक साथ अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के चारों के शव गांव जैताखेड़ी पहुंचे तो घर मे कोहराम मच गया। इस दौरान सबकी आंखे नम हो गई। चारों की शवयात्रा एक साथ निकली। चारों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या; एक साथ घर से उठी चार अर्थियां, हर किसी की आंख में थे आंसू, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो