scriptझालावाड़ सामूहिक आत्महत्या में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से धमकी, दर्द और खौफ का हुआ खुलासा | Jhalawar Family Suicide latest update | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ सामूहिक आत्महत्या में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से धमकी, दर्द और खौफ का हुआ खुलासा

झालावाड़ जिले के जैताखेड़ी गांव की घटना, दो बच्चों के साथ दंपती ने की सामूहिक आत्महत्या, तीन शव फंदे पर लटके मिले, एक साल का मासूम बिस्तर पर मृत मिला

झालावाड़Dec 03, 2024 / 06:48 pm

pushpendra shekhawat

Jhalawar Family Suicide
झालावाड़ सामूहिक आत्महत्या में देर शाम नया मोड़ आ गया। जब पुलिस के हाथ क्षेत्र में वायरल हो रहा पीड़ित का सुसाइड नोट लगा। इस सुसाइड नोट में घटना का पूरा विवरण दिया गया था। सुसाइड नोट में पीड़ित व्यक्ति को धमकी, दर्द और खौफ का जिक्र किया गया है। पुलिस ने वायरल लैटर की पुष्टि की है।

जानें क्या लिखा लैटर में

यह सुसाइड नोट मृतक नागूसिंह ने घटना से पहले लिखा बताया जा रहा है। इसमें उसने लिखा— मैं जब उठा तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी ने फांसी लगा ली और छोटे बेटे को भी मार दिया है। मैं भी मजबूरन फांसी लगा रहा हूं क्योंकि मेरी पत्नी के घरवालों ने धमकी दी थी कि इन्हें कुछ हुआ तो वो हम बाप-बेटे को जिंदा जला देंगे। इसलिए मैं यह फंदा मेरे बड़े बेटे को भी लगा रहा हूं। इसके साथ ही उसने पत्र में कुछ लोगों की गवाही के लिए नाम भी लिखे हैं। साथ ही मोबाइल में धमकी की रिकॉर्डिंग की भी बात लिखी है।

यह है मामला

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव के एक परिवार के सामूहिक आत्महत्या की सूचना मिली। इस पर मौके पर पहुंचे। वहां नागूसिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) के शव फंदे पर लटके मिले, जबकि वहीं पर एक साल का बेटा बिस्तर पर मृत मिला।
jhalawar family suicide

पारिवारिक कलह रहा कारण

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर घटना की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रही है। दोनों पति—पत्नी में पिछले कुछ समय से मनमुटाव चल रहा था। पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

झालावाड़ में सामूहिक आत्महत्या; एक साथ घर से उठी चार अर्थियां, हर किसी की आंख में थे आंसू, पसरा मातम

एक साथ अंतिम संस्कार

पोस्टमार्टम के चारों के शव गांव जैताखेड़ी पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। इस दौरान सबकी आंखे नम हो गई। चारों की शवयात्रा एक साथ निकली। चारों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ सामूहिक आत्महत्या में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से धमकी, दर्द और खौफ का हुआ खुलासा

ट्रेंडिंग वीडियो