पुलिस के अनुसार बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। गोली लगने से दुकान में रखी शराब की बोतलें चकनाचूर हो गई। वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. शहर के व्यस्त इलाके में दिन दहाड़े हुई फायरिंग की घटना से लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलने के बाद झालावाड़ कोतवाली पुलिस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया मीणा ने बताया कि 1 नवंबर को गोलू मीणा के साथ मारपीट हुई थी। तब वह धमकी देकर गया था। उसी ने सोमवार को फायरिंग की है। धमकी देने का मामला सेल्समैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच बदमाशों ने सोमवार को फायरिंग कर दी।
एक माह में दूसरी वारदात
- शहर में एक माह में दिनदहाड़े फायरिंग की यह दूसरी वारदात है, जिसमें बदमाशों ने लगातार दुकान मालिक व सेल्समैन को अपना निशाना बनाया। करीब एक माह पहले शहर के व्यस्ततम इलाके मंगलपुरा में भी फायरिंग की घटना हुई थी. इसमें दुकान मालिक व बाहर खड़े अन्य लोग बाल बाल बच गए थे।