Jitendra Mehra IPS of Jhalawar…किसान का बेटा जितेन्द्र मेहरा बना आईपीएस
जितेन्द्र कुमार मेहरा का आईपीएस में सलेक्शन हुआ
Jitendra Mehra IPS of Jhalawar…किसान का बेटा जितेन्द्र मेहरा बना आईपीएस
झालावाड़। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें झालावाड़ जिले के एक छोटे से गांव खजूरी मनोहरथाना से जितेन्द्र कुमार मेहरा का आईपीएस में चयन हुआ है। यह समाचार पाते ही क्षेत्र में हर तरफ खुशी का माहौल बना हुआ है। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा नवोदय से की। इसके बाद आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया। प्राईवेट कम्पनी नौकरी मेंं अच्छा पैकेज छोड़कर देश की सेवा के लिए जितेन्द्र ने प्रशासनिक सेवा की तैयारी की तथा पहली बार में इन्टरव्यू पहुंच गए थे। दूसरी बार में जितेन्द्र का सलेक्शन हुआ, आईपीएस कैडर मिला है। इस पर गांव तथा परिवार में खुशी का माहौल है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। मेहरा के पिता जमनालाल किसान है तथा माता संतोषदेवी गृहणी है । जितेन्द्र के भाई ने बताया कि वह शुरू से ही सरकारी स्कूल में पढ़े हैं। पहली कक्षा से आठवीं तक गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ाई गई। इसके बाद पचपहाड़ के नवोदय स्कूल से 12 वीं उत्तीर्ण की। इसके बाद जितेन्द्र का आईआईटी में चयन हो गया था। आईआईटी करने के बाद सात साल तक हैदराबाद की एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब किया। 2009 में लंदन में अध्ययन करवाने के लिए भी गए। लंदन में अध्यापन के दौरान ही अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने की ठानी और स्वदेश लौटने के बाद प्रशासनिक सेवा की तैयारी में जुट गए। जितेन्द्र पांच भाई-बहन है। सबसे बड़ा भाई कम्पाउण्डर है। बहन एडवोकेट है।
Hindi News / Jhalawar / Jitendra Mehra IPS of Jhalawar…किसान का बेटा जितेन्द्र मेहरा बना आईपीएस