scriptरास्ते को लेकर विवाद, पिता ने पुत्र पर किया हमला | Patrika News
झालावाड़

रास्ते को लेकर विवाद, पिता ने पुत्र पर किया हमला

झालरापाटन. सदर थाना क्षेत्र के गांव नांदियाखेड़ी में गुरुवार रात रास्ते को लेकर हुए विवाद में पिता ने सरिये से वार कर पुत्र का सिर फोड़ दिया। पुत्र को गंभीर घायल अवस्था में एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया है।

झालावाड़Oct 25, 2024 / 10:23 pm

jagdish paraliya

  • झालरापाटन. सदर थाना क्षेत्र के गांव नांदियाखेड़ी में गुरुवार रात रास्ते को लेकर हुए विवाद में पिता ने सरिये से वार कर पुत्र का सिर फोड़ दिया। पुत्र को गंभीर घायल अवस्था में एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया है।
झालरापाटन. सदर थाना क्षेत्र के गांव नांदियाखेड़ी में गुरुवार रात रास्ते को लेकर हुए विवाद में पिता ने सरिये से वार कर पुत्र का सिर फोड़ दिया। पुत्र को गंभीर घायल अवस्था में एसआरजी चिकित्सालय झालावाड़ में भर्ती कराया है।
  • पुलिस के अनुसार नांदिया खेड़ी निवासी मोहनलाल व उसका 37 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अलग-अलग रहते हैं, लेकिन इनके मकान पास-पास है और दोनों के आने-जाने का रास्ता भी एक ही है जिसे लेकर इनके बीच आपस में विवाद चल रहा है। इसमें मोहनलाल अपने पुत्र को आने जाने के लिए रास्ता नहीं देना चाहता है। पवन की पत्नी पूजा ने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर ससुर आए दिन शराब पीकर उसे और उसके पति के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। गुरुवार रात को भी उसके ससुर शराब पीकर आए और गाली गलौज करने लगे। इस पर उसके पति ने गाली गलौज करने से मना किया तो सिर पर सरियों से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोटे आई और वह बेहोश हो गए। पत्नी पूजा उसे उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया। सदर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस घायल के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई करेगी।

Hindi News / Jhalawar / रास्ते को लेकर विवाद, पिता ने पुत्र पर किया हमला

ट्रेंडिंग वीडियो