Shardiya Navratri: आशापूरा मां के इस मंदिर में बनी थी रावण से युद्ध करने की रणनीति
5 लाख का बजट हुआ पास भाजपा पार्षदों को वॉकआउट के बीच शुक्रवार को झालावाड़ नगर परिषद के पार्षदों की बैठक हुई। बैठक में सभापति मनीष शुक्ला और उप सभापति शफीक खान के साथ-साथ सभी नामित और आठ कांग्रेसी पार्षद शामिल हुए। जिन्होंने पिछले सालों की तरह ही इस बार भी नवरात्र महोत्सव के तहत कवि सम्मेलन कराए जाने के लिए 5 लाख रुपए का बजट स्वीकृति कर दिया। सभापति ने बताया कि इस बजट में से 2.5 लाख रुपए कवियों के लिए जबकि शेष राशि टेंट सहित अन्य कार्यों पर खर्च करने की सहमति बनी।
लड़कियों को बीएड इंटर्नशिप करनी है तो 100 किमी दूर पढ़ाने जाओ
भाजपा कर रही है विरोध भारतीय जनता पार्टी के पार्षद नवरात्रि महोत्सव में कवि सम्मेलन कराए जाने का विरोध कर रहे हैं। भाजपा पार्षद जय सिंह झाला ने कहा कि हम यह चाहते हैं कि जो भी निर्णय हो वो बोर्ड की बैठक में हो। इसके लिए सभी पार्षदों को बुलाकर सहमति ली जाए। हम भी चाहते है कि दशहरे पर कार्यक्रम हो, लेकिन पार्षदों को बुलाकर निर्णय किया जाए। सभापति पर बैठक बुलाने के नाम पर डर बैठे होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि पांच-पांच मनोनीत सदस्य बुलाए। इसकी जानकारी भी सभापति ने हमें नहीं दी। सीधे उन पार्षदों को फोन कर दिए। जो गलत है।
आशा पारीक के हत्यारों को हुई उम्रकैद,
कोटा की एडीजे कोर्ट ने सुनाई सजाकांग्रेस का एक धड़ा भी विरोध में भाजपा ही नहीं कांग्रेसी पार्षदों का एक धड़ा भी कवि सम्मेलन का विरोध कर रहा है। इस धड़े से जुड़े कांग्रेस पार्षद फारूख अहमद ने कहा कि नगरपरिषद की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है। पिछले दो माह से कर्मचारियों को वेतन व पार्षदों को भत्ते नहीं मिल पा रहे है। हम दशहरे के कार्यक्रम के पक्ष में है। लेकिन पहले नगरपरिषद की आर्थिक स्थिति तो ठीक हो। हमें शुक्रवार को बैठक के बारे में कोई सूचना नहीं थी। इसलिए इसमें सम्मिलित नहीं हो सके।
कोटा डिपो में अफसरों के चहेते परिचालक कर रहे मौज
नहीं होगा रावण दहन विरोध के बीच सभापति मनीष शुक्ला ने कहा कि नगरपरिषद के कर्मचारियों के मानदेय व अन्य वेतन का जल्द ही भुगतान हो जाएगा, लेकिन इसे आधार बनाकर कवि सम्मेलन जैसे धार्मिक कार्यक्रम को नहीं होने दिया जाता है तो रावण दहन के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगे।