चारों के शव चौमहला अस्पताल में लाए गए। जहां चिकित्सकों ने जांच कर सभी की मृत्यु की पुष्टि की एवं शव मोर्चरी में रखवाए। मृतकों में नागूसिंह (27), उसकी पत्नी संतोष बाई (25), बेटा युवराज (6) एक अन्य बेटा 1 साल का है। एक परिवार के चार सदस्यों की मौत के बाद पूरे गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि गंगधार थाना क्षेत्र के जैताखेड़ी गांव के एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली है। उस पर गंगधार थानाधिकारी अमरनाथ जोगी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। अभी तक जो हालात सामने आए है उसमें मृतक है नागू सिंह उसने अपनी पत्नी व बड़े बेटे के साथ हैंगिंग कर ली। साथ ही एक वर्षीय छोटा बेटे की भी मृत्यु सामने आई है।
प्रारंभिक जानकारी में जो परिवार वालों से जानकारी मिल रही है उसमें पारिवारिक कलह का कारण सामने आ रहा है। पुलिस ने सभी एंगल से जांच शुरु कर दी है। हालांकि घटना स्थल से मिले सुसाइड नोट के बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है।