scriptमां ने चार दिन के बच्चे को बेरहमी से मारकर दफना दिया, मामा के साथ मिलकर की हत्या | Mother killed and buried the child in Petlavad Jhabua | Patrika News
झाबुआ

मां ने चार दिन के बच्चे को बेरहमी से मारकर दफना दिया, मामा के साथ मिलकर की हत्या

मां ने की नवजात की हत्या, डीएनए जांच के लिए बच्चे के ब्लड सैंपल के लिए जब पुलिस पहुंची तो कहा— दफना दिया, रेप पीडि़ता थी युवती

झाबुआFeb 15, 2023 / 10:07 am

deepak deewan

maa15feb.png

पेटलावद (झाबुआ). एमपी के झाबुआ जिले में मानवता को शर्मसार कर देनेवाली घटना हुई. यहां एक मां ने अपने ही जिगर के टुकडे की हत्या कर दी. मां ने 4 दिन के बच्चे को बेरहमी से मार डाला और उसे दफना दिया. बताया जा रहा है कि मां रेप पीड़िता थी और समाज में बदनामी के डर से उसने यह हत्या की. पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार को नवजात के जन्म की सूचना देने को कहा था लेकिन परिजनों ने ऐसा नहीं किया। युवती का उसके मामा ने भी साथ दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

सारंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के हिम्मतगढ़ में मां की यह हैवानियत सामने आई है। यहां एक रेप पीडि़ता ने अपने ही 4 दिन के नवजात को मामा के साथ मिलकर बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। राज खुल जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया है। सभी को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया, पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार को नवजात के जन्म की सूचना देने को कहा था लेकिन परिजनों ने ऐसा नहीं किया- पुलिस ने बताया, दिसंबर 2022 में नाबालिग लड़की से बलात्कार हुआ था। पीड़िता के गर्भवती होने पर परिवार को नवजात के जन्म की सूचना देने को कहा था लेकिन पीड़िता और उसके परिजनों ने ऐसा नहीं किया। नवजात के जन्म के बाद डीएनए जांच के लिए बच्चे के ब्लड सैंपल के लिए जब पुलिस पहुंची तो कहा, दफना दिया। इसके बाद पुलिस ने शंका के आधार पर शव निकाला तो पूरा मामला सामने आ गया।

https://youtu.be/jbWgWomrPew

Hindi News / Jhabua / मां ने चार दिन के बच्चे को बेरहमी से मारकर दफना दिया, मामा के साथ मिलकर की हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो