मांस विक्रेताओं को स्थान दिलाने के लिए दोनों ही दलों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में नए स्लॉटर हाउस की सौगात शहर को देने के दावे किए थे, लेकिन दोनों ही राजनीतिक दल ने इस दावे को पूरा करने के कोई प्रयास ही नहीं किए। कुम्हार मोहल्ला, रविदास मार्ग, रोहिदास मार्ग , बस स्टैंड के पास, नगरपालिका परिसर के बाहर लगने वाले मटन मार्केट को लेकर रहवासियों ने स्थान परिवर्तित करने के लिए कई बाद शिकायती आवेदन दिए, लेकिन मांस विक्रेताओं की संख्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही है।
2017 में मोजीपाड़ा क्षेत्र के सर्वे नंबर 54 पर 1.6 हेक्टेयर जमीन पर बूचड़ खाना बनाने की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन रहवासियों की आपत्ति के बाद 3 साल से चल रही प्रक्रिया को बंद कर दिया। 2020 में बीलीडोज में जमीन देखी गई, लेकिन शहर से एक तरफ होने के चलते ही यहां बात नहीं बनी। 2021 में नगर पालिका ने उदयपुरिया क्षेत्र में स्लॉटर हाउस के लिए जमीन देखी। जब कहीं भी बात नहीं बनी तो 2 माह पहले मोजी पाड़ा सर्वे नंबर 54 में 1.6 हेक्टेयर में से (आधी) O.8 हेक्टेयर भूमि पर अपर कलेक्टर एसएस मुजाल्दा ने नगरपालिका को एक सप्ताह के भीतर स्लॉटर हाउस निर्माण के लिए आदेशित किया, लेकिन नपा की लचर कार्यशैली के आगे यह आदेश भी हवा हवाई हो गया।
नियम तोड़कर नहीं करना चाहते व्यापार
सरेआम मांस बेचना जारी
रविंद्र सिंह, देवेंद्र पाटीदार, दशरथ चौहान, शैलेंद्र जैन, राकेश शर्मा, नमिता जोशी, वतन परिहार, स्वप्निल जैन, चिराग जैन, पुनीत मिश्रा, सतीश शर्मा, नीता सक्सेना, ज्योति वर्मा, उपेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर पालिका के पास कुम्हारवाड़ा जाने वाले मार्ग पर बूचड़खानों में सरे आम मांस काटना और बेचना जारी है। सड़क से गुजरने वाले आंख नाक मुंह बंद कर गुजरते हैं। इस स्थान के आसपास लोग जाने से कतराते हैं। यहां रहने वाले लोग अपने खिड़की दरवाजे बंद करके रखते हैं। बेतहाशा गंदगी फैली रहती है। अन्य व्यापारियों के यहां ग्राहक नहीं पहुंचते। यहां रहवासी इलाके में चौक पर खुलेआम बूचड़खाने संचालित किए जा रहे हैं।इस समस्या का निराकरण शीघ्र करना चाहिए।
स्लॉटर हाउस की जमीन आवंटित हो चुकी है। उसे पर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। यहां वहां खुलेआम बिकते मटन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां कहीं भी खुलेआम मांस विक्रय होगा वहां कार्रवाई की जाएगी।
जल्द बनेगा सर्वसुविधायुक्त स्लॉटर हाउस
-प्रक्रिया शुरू की गई है, यह काम सबसे प्राथमिकता से किया जाएगा। जल्द ही सर्व सुविधा युक्त स्लॉटर हाउस मांस विक्रेताओं के लिए बनकर तैयार हो जाएंगे।
कार्रवाई के लिए टीम गठित
इस संबंध में आवंटित भूमि पर टीन शेड निर्माण कर मांस विक्रेताओं को स्थान देने उनके लाइसेंस की प्रक्रिया पूर्ण करने और सभी माकूल व्यवस्थाएं बनाने के लिए सीएमओ को आदेशित किया था। खुले में मांस विक्रय करने से रोकने के लिए नपा और पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई है।