scriptJila Panchayat Adhyaksh Election 2021 : वोट दिया तो 50 लाख वरना 10 किलो गांजे के साथ जेल, जौनपुर का वीडियो वायरल | up jila panchayat adhyaksh election 2021 viral video in jaunpur | Patrika News
जौनपुर

Jila Panchayat Adhyaksh Election 2021 : वोट दिया तो 50 लाख वरना 10 किलो गांजे के साथ जेल, जौनपुर का वीडियो वायरल

Jila Panchayat Adhyaksh Election 2021 : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, समाजवादी पार्टी का दावा है कि यह बीजेपी के संभावित प्रत्याशी का समर्थक खुलेआम दे रहा है धमकी

जौनपुरMay 26, 2021 / 02:12 pm

Hariom Dwivedi

 up jila panchayat adhyaksh election 2021 viral video in jaunpur
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. Jila Panchayat Adhyaksh Election 2021. यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष (Jila Panchayat Adhyaksh) की कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू हो गई है। जिला पंचायत सदस्यों को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं। जौनपुर जिले का एक ऐसा ही वीडियो बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी का समर्थक कुछ लोगों के बीच में खुलेआम कह रहा है कि ‘हमारे प्रत्याशी ने कहा है कि अगर धनंजय सिंह जिला पंचायत सदस्यों को 20 लाख रुपए देंगे तो हम 30 लाख देंगे, अगर वह 30 देंगे तो हम 40 और वह 40 देंगे तो हम 50 लाख रुपये देंगे। वायरल वीडियो में वह धमकी भी देता दिख रहा है। उसने कहा कि जो वोट नहीं देंगे उनके लिए कप्तान साहब पांच कुंतल गांजा भी रखे हुए हैं। एक-एक लोगों को 10-10 किलो गांजा रखकर रासुका लगाकर जेल भेजा जायेगा। वह नहीं मिले तो उनके माई बाबू जेल जाएंगे।’
Jaunpur जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए मुकाबला काफी रोचक है। एक तरफ पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह हैं और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी। वायरल वीडियो को लेकर जिले की राजनीति में हंगामा मच गया है। समाजवादी पार्टी का दावा है कि यह वीडियो भाजपा के संभावित प्रत्याशी के समर्थक का है, जिसमें भाजपा नेता द्वारा जिला पंचायत सदस्य को पैसे की लालच देकर और पैसे की लालच से जो सदस्य नहीं मानेगा उसे गांजा के फर्जी मुकदमें में बंद कराने की धमकी दी जा रही है।
यह भी पढ़ें

बाहुबली की पत्नी के सामने बीजेपी कैंडिडेट की जमानत जब्त, जौनपुर में मजबूत होगी धनंजय सिंह की सियासी जमीन



जांच के बाद कार्रवाई
मामले में अपर जिलाधिकारी (भू एवं राजस्व) राज कुमार द्विवेदी ने बताया कि सपा के लोगों द्वारा एक ज्ञापन दिया गया है। वीडियो को देख कर जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसपी देहात त्रिभुवन सिंह ने ऐसे किसी वीडियो के संज्ञान में होने से इनकार कर दिया।
बाजी निर्दलीयों के हाथ में
जौनपुर जिला पंचायत सदस्य पद की कुल 83 सीटें हैं। 10 पर भाजपा और 10 पर बसपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। 03 पर अपना दल (एस), 01-01 पर एआईएमआईएम और राष्ट्रीय उलेमा काउंसिल समर्थित प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी। 50 से अधिक सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जिनमें से समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि 41 उम्मीदवार पार्टी समर्थित हैं।

Hindi News / Jaunpur / Jila Panchayat Adhyaksh Election 2021 : वोट दिया तो 50 लाख वरना 10 किलो गांजे के साथ जेल, जौनपुर का वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो