परीक्षार्थियों के लिए प्रयागराज से चलेगी 100 अधिक बसें, 28 और 29 अक्तूबर को होगा PET एक्जॉम
20 लाख युवाओं ने किया है आवेदन
बता दें कि यूपी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा को लेकर सरकार ने कड़े इंतजाम किए गए थे। वहीं, उम्मीदवारों की बात करें तो इस बार समूह ‘ग’ के पदों पर होने वाली भर्ती से पहले आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में रिकार्ड तोड़ 20 लाख युवाओं ने आवेदन किए हैं। इससे पहले 2022 में 34 लाख ने और साल 2021 में पीईटी के लिए 20.73 लाख ने आवेदन किए थे। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी में शामिल होना अनिवार्य कर दिया है। परीक्षा 28 व 29 अक्तूबर को 35 जिलों के 1058 केंद्रों पर होगी। इसमें लगभग 20 लाख 7 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।