scriptJaunpur News : बेरहम बाप ने बेटे का पहले घोट दिया गला, फिर हाथ-पैर बांधकर नहर में फेका, पुलिस ने खोला राज, अब… | Jaunpur News heartless father first strangled the son threw in canal. | Patrika News
जौनपुर

Jaunpur News : बेरहम बाप ने बेटे का पहले घोट दिया गला, फिर हाथ-पैर बांधकर नहर में फेका, पुलिस ने खोला राज, अब…

Jaunpur News : स्थानीय लोगों की माने तो पिछले आठ साल से रेहान की परवरिश उसकी खाला (मौसी) कर रही हैं। हाल ही में विदेश से लत निसार का बच्चों को लेकर अपने बहनोई अजमल से विवाद हुआ था जिसके बाद वह बच्चों को लेकर कहीं जा रहा था। इसपर बहन ने रोक लिया था पर उसके इस कृत्य से सभी हतप्रभ हैं और उसकी बहन रो-रो के बेहाल है।

जौनपुरJul 02, 2023 / 09:27 pm

SAIYED FAIZ

Jaunpur News

Jaunpur News

Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बाप ने अपने ही नाबालिग बेटे को मारपीट कर उसका गला घोट दिया और फिर हाथ-पैर गमछे से बांधकर नहर में फेक दिया। घर से लापता बच्चे की जब पुकार मची तो वह नहीं मिला, जिसपर परिजनों ने पुलिस बुला ली। मृतक आखरी बार पिता के साथ देखा गया था। इसपर पुलिस ने पिता से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसने ह्त्या की बात क़ुबूल कर ली पर उसने हत्या क्यों की यह बात अभी तक नहीं बताई है, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
साइकिल से लेकर निकला था बेटे को

सरपतहां थान प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के कटघर गांव का निसार 6 महीना पहले विदेश से कमा के लौटा है। उसकी पत्नी की 8 साल पहले मौत हो गई थी। तभी से उसके बच्चों की देखभाई उसके घर के सामने रहने वाली उसकी साली और उसके पति अजमल रख रहे थे। शुक्रवार को निसार अपने नबालिग बेटे रेहान को साइकिल से लेकर घर से निकला था।
रेहान नहीं मिला तो शुरू हुई पूछताछ

अजमल ने बताया कि रेहान को रोज की तरह घर पहुंचने पर आवाज दी तो वह नहीं आया। इसपर निसार गोल-गोल जवाब देने लगा। इसपर मैंने 112 नंबर डॉयल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में टूट गया निसार, कुबूल लिया जुर्म

पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। आरोपी ने बताया कि उसने रेहान को मारकर हाथ और पैर बांधने के बाद नहर में फेंक दिया है। रविवार सुबह नहर से शव बरामद किया गया। उसके हाथ और पैर गमछे से बंधे थे। थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। उसने यह नहीं बताया कि क्यों मारा। हर बार अलग-अलग बात बता रहा है।

Hindi News / Jaunpur / Jaunpur News : बेरहम बाप ने बेटे का पहले घोट दिया गला, फिर हाथ-पैर बांधकर नहर में फेका, पुलिस ने खोला राज, अब…

ट्रेंडिंग वीडियो