साइकिल से लेकर निकला था बेटे को सरपतहां थान प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के कटघर गांव का निसार 6 महीना पहले विदेश से कमा के लौटा है। उसकी पत्नी की 8 साल पहले मौत हो गई थी। तभी से उसके बच्चों की देखभाई उसके घर के सामने रहने वाली उसकी साली और उसके पति अजमल रख रहे थे। शुक्रवार को निसार अपने नबालिग बेटे रेहान को साइकिल से लेकर घर से निकला था।
रेहान नहीं मिला तो शुरू हुई पूछताछ अजमल ने बताया कि रेहान को रोज की तरह घर पहुंचने पर आवाज दी तो वह नहीं आया। इसपर निसार गोल-गोल जवाब देने लगा। इसपर मैंने 112 नंबर डॉयल कर पुलिस बुला ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
पूछताछ में टूट गया निसार, कुबूल लिया जुर्म पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना के बारे में बताया। आरोपी ने बताया कि उसने रेहान को मारकर हाथ और पैर बांधने के बाद नहर में फेंक दिया है। रविवार सुबह नहर से शव बरामद किया गया। उसके हाथ और पैर गमछे से बंधे थे। थाना प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। आरोपी पिता को गिरफ्तार किया गया है। उसने यह नहीं बताया कि क्यों मारा। हर बार अलग-अलग बात बता रहा है।