पीपल के पेड़ पर 2 विशाल अजगर को देख डर गए लोग, भगाते समय दोनों घर में घुसे तो मच गया हड़कंप
शिकायत के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस खोजबीन करती हुई उज्जैन पहुंची और रविवार को उसकी बड़ी बहन पुष्पा एवं उसके पति हिरालाल को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से जब नाबालिग के सबंध में पूछताछ की तो मामला शादी के नाम पर किशोरी के खरीद-फरोख्त का निकला है। यहां उसे शादी के नाम पर दो बार बेचा गया। दो आरोपियों पर दुष्कर्म का केस भी दर्ज हुआ है।ये है पूरा मामला: बार-बार करते रहे जिंदगी का सौदा
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांव से लाने के बाद नाबालिग किशोरी को पहले उज्जैन के चिंतामण थाना क्षेत्र के गांव पालखेड़ी निवासी राकेश बद्रीलाल (27) को शादी के नाम पर बेचा था। कुछ दिनों तक नाबालिग युवक के साथ पत्नी बनकर रही, लेकिन फिर योजनाबद्ध तरीके से वापस अपने पास बुला लिया। इसके बाद अगस्त 2020 में नाबालिग की शादी नागदा तहसील के गांव गिदगढ़ निवासी परमेश्वर नवल (25) के साथ करा दी।