scriptभाई की शादी से लौट रही महिला से 3 दरिंदों ने किया सामूहिक बलात्कार, पति को पीटकर किया बेहोश | Gangrape: 3 man gangrape with women, beaten husband brutally | Patrika News
जशपुर नगर

भाई की शादी से लौट रही महिला से 3 दरिंदों ने किया सामूहिक बलात्कार, पति को पीटकर किया बेहोश

Gangrape: बाइक पर सवार होकर पति के साथ लौट रही थी महिला, एक युवक व 2 अपचारी बालकों ने प्रेमी जोड़ा (Love couple) समझकर बाइक से किया पीछा, सूनसान जगह पर ओवरटेक कर रोका और दिया वारदात (Gangrape|) को अंजाम, विरोध पर महिला की भी जमकर की पिटाई, तीनों गिरफ्तार

जशपुर नगरMay 01, 2022 / 10:12 pm

rampravesh vishwakarma

Gangrape in Jashpur nagar

Gangrape

जशपुरनगर. Gangrape: शादी समारोह में शामिल होकर देर रात पति-पत्नी घर लौट रहे थे। रास्ते में एक युवक व 2 नाबालिग लडक़ों ने उन्हें देखकर कर प्रेमी जोड़ा समझ बैठे और उनका बाइक से पीछा करने लगे। सूनसान जगह पर पहुंचते ही तीनों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और पति की जमकर पिटाई की, इससे वह बेहोश हो गया। विरोध करने पर उन्होंने महिला की भी पिटाई की और उसके साथ तीनों ने सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों मौके से फरार हो गए। घटना से डरे-सहमे पति-पत्नी ने दूसरे दिन मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ एक युवक व उसके 2 नाबालिग दोस्तों ने 28 अप्रैल की रात रास्ता रोककर सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया था। इससे क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश का माहौल है। दरअसल 28 अप्रैल को एक महिला अपने भाई के वैवाहिक कार्यक्रम (Marriage programme) में शामिल होने पति के साथ गई थी।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोनों रात करीब 2.30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपी सुभाष टोप्पो अपने 2 नाबालिग दोस्तों के साथ दंपती का बाइक से पीछा करने लगा। पति-पत्नी ये बात समझ नहीं पाए कि आखिर युवक उनके पीछे-पीछे क्यों आ रहे हैं।
पति-पत्नी की बाइक जैसे ही जंगल के सूनसान इलाके में पहुंची, आरोपियों ने बाइक को ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। दंपत्ति को प्रेमी जोड़ा समझ कर आरोपियों ने पति की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह वहीं बेहोश गया। इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से महिला से बलात्कार (Gangrape) किया। इसके बाद तीनों वहां से फरार हो गए।

हर महीने 40 हजार रुपए से ज्यादा की होगी इनकम, बस पत्नी के नाम से खाता खोलकर जमा करें 5 हजार


पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
घटना (Gangrape) से बुरी तरह सहमें पति-पत्नी को 29 अप्रैल को कुछ समझ में नहीं आया कि वे क्या करें। फिर 30 अप्रैल को हिम्मत कर वे बगीचा थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने धारा 376 और 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मुख्य अभियुक्त सुभाष टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दोनों अपचारी बालकों को भी संरक्षित कर लिया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / भाई की शादी से लौट रही महिला से 3 दरिंदों ने किया सामूहिक बलात्कार, पति को पीटकर किया बेहोश

ट्रेंडिंग वीडियो