जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला के साथ एक युवक व उसके 2 नाबालिग दोस्तों ने 28 अप्रैल की रात रास्ता रोककर सामूहिक बलात्कार (Gangrape) किया था। इससे क्षेत्र में दहशत के साथ ही आक्रोश का माहौल है। दरअसल 28 अप्रैल को एक महिला अपने भाई के वैवाहिक कार्यक्रम (Marriage programme) में शामिल होने पति के साथ गई थी।
पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
घटना (Gangrape) से बुरी तरह सहमें पति-पत्नी को 29 अप्रैल को कुछ समझ में नहीं आया कि वे क्या करें। फिर 30 अप्रैल को हिम्मत कर वे बगीचा थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में कार्रवाई करते हुए बगीचा पुलिस ने धारा 376 और 34 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मुख्य अभियुक्त सुभाष टोप्पो को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दोनों अपचारी बालकों को भी संरक्षित कर लिया है।