दो युवकों की गई जान
उसी दौरान रात करीब साढ़े आठ बजे ढाकनपानी के पास अंबिकापुर से एकंबा जा रही शमीम बस क्रमांक सीजी 14 एमएस 0109 की चपेट में आ गए। इस घटना में बुधन निवासी कूचीकोना की मौके पर मौत हो गई, और गंभीर रूप से धायज मदल और बुधराम को निजी वाहन से सन्ना स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां इलाज के दौरान मदन की भी मौत हो गई और बुधराम की गंभीर दशा को देखते हुए उसे
मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसें में मारे गए मदन की पत्नी की अभी हाल ही में मौत हुई है और अभी उसका दशकर्म भी नहीं हुआ था कि पति की भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक मदन के दो छोटे-छोटे बेटे हैं।
बुधवार रात को जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में यात्री बस और बाइक की आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई, इस हादसे में बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौत हो गई और दूसरे युवक ने
जशपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरे युवक को भी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।