जिसके बाद पीड़िता की शिकायत के बाद आरोपी के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में 376-2, एन, भादवि एवं 4, 6 पास्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया आरोपी का नाम आरोपी नितेश कुजूर है।
CG Rape News: नाबालिग का किया शारीरिक शोषण
CG Rape News: घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत प्रार्थिया ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह वर्ष 2023 में एक
त्योहार मनाने अपने सहेलियों के साथ एक गांव गई थी। वहां से वापस लौटते वक्त रास्ते में नितेश कुजूर मिला और उससे दोस्ती करोगे कहकर प्रार्थिया से बात करते हुए मैं तुमसे प्यार करता हूं, शादी करूंगा कहकर प्रार्थिया के मना करने के बावजूद भी शारीरिक संबंध बनाया।
इस प्रकार तब से वर्ष 2025 तक शादी का झांसा देते हुए प्रार्थिया का दैहिक शोषण करता रहा। प्रार्थिया वर्तमान में 9 माह की गर्भवती है, प्रार्थिया द्वारा गर्भवती होने पर जब शादी के किए बोली, तो
आरोपी शादी के लिए मना कर रहा है। रिपोर्ट पर आरोपी नितेश कुजूर के विरुद्ध चौकी दोकड़ा में अपराध पंजीबद्ध जांच विवेचना में लिया गया। प्रार्थिया को स्वास्थ्य लाभ व प्रसव हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।
विवेचना दौरान आरोपी नितेश कुजूर के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से 14 नवबर को गिरतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले में बताया कि
जशपुर पुलिस महिलाओं के विरुद्ध घटित अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सक्रियता से आरोपी को पकड़कर न्यायिक रिमांड जेल भिजवाया है।