scriptCG Election 2025: इस नगर पंचायत के लोग नहीं डालेंगे वोट, सामने आई ये बड़ी वजह | CG Election 2025: People of Kunkuri Nagar Panchayat will not vote | Patrika News
जशपुर नगर

CG Election 2025: इस नगर पंचायत के लोग नहीं डालेंगे वोट, सामने आई ये बड़ी वजह

CG Election 2025: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जहां कुनकुरी में इस बार लोगों ने नेताओं को वोट के लिए तरसाने का फैसला कर लिया है ।

जशपुर नगरJan 19, 2025 / 02:29 pm

Khyati Parihar

CG Election 2025
CG Election 2025: नगर पंचायत कुनकुरी के सबसे आखिरी छोर में बसे बेहराटोली के लोग पिछले लगभग 20 वर्षों से बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं, सालों-साल की परेशानी झेलने के बाद इस बार उन्होंने स्थानीय नेताओं को वोट के लिए तरसाने का फैसला कर लिया है।

जानिए वजह

नगर पंचायत के चुनावों के एन पहले बेहराटोली के मोहल्लेवासियों ने बताया कि चुनाव कितने आए-गए लेकिन उनकी बस्ती में आज भी न तो बिजली है, ना पानी की सुविधा है, ना सड़क है। मोहल्ले के लोग बताते हैं, कि, हर चुनाव में नेता आते हैं, वादे करते है और चुनाव जीतने के बाद कभी उनकी तरफ झांक कर भी नहीं देखते हैं, इसलिए इस बार मोहल्ले के लोग तब तक वोट करने नहीं जाएंगे, जब तक उनकी बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं हो जाती हैं।
CG Election 2025
रोज रोल पेयजल के लिए मशक्कत कर रही मोहल्ले की महिलाओं ने बताया कि, उन्हें आज तक यही बोला गया कि, यह इलाका चट्टानी है, इसलिए यहां बोर संभव नहीं है। चट्टान से जिस तरह पानी नहीं निकल सकता, उसी तरह इस बार उनकी बस्ती से वोट भी नहीं निकलेंगे। यह मोहल्ला वार्ड नम्बर 15 में स्थित है और यहां तकरीबन 60 से 70 घर होंगे लेकिन यहां के लोग आज भी पानी के लिए अव्यवस्था से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Phalodi Satta Bazar: चुनाव से पहले सट्टा बाजार के बड़े संकेत, छत्तीसगढ़ में इस पार्टी की हो रही बुरी हार!

ना बिजली, ना पानी और ना सड़क की सुविधा

इतनी बड़ी बस्ती में पानी आने का एकमात्र स्रोत है और यहां पानी के लिए हर दिन सिर फुटव्ववल की स्थिति बनी रहती है। लोग पानी के लिए कड़ाके की ठंड में भी 3 बजे सुबह से लाईन लगाकर पानी भरते हैं, क्योंकि पानी सिर्फ एक बार ही आता है। कई सालों से मोहल्ले के लोग पानी की स्थाई सुविधा की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक इनके लिए कुछ नहीं हुआ। इनका आरोप है कि शहर में सड़क के उपर सड़क बनाए जा रहे हैं, लेकिन उनकी बस्ती में आज भी सड़के हैं न नालियां हैं।
बिजली की व्यवस्था बहुत मुश्किल से हुई थी, लेकिन आज तक यहां बिजली खम्भे की व्यवस्था नहीं हुई है। बस्ती के लोगो ने तार के लिए जंगल से लकड़ी लाकर अस्थायी खम्भा खुद से बनाया है। इन बुनियादी जरूरतों की आजतक अनदेखी की गईं, इसलिए इस बार यहां की जनता नेताओं की अनदेखी करने जा रही है। महिलाओं का कहना था, कि भरोसा या आश्वाशन नहीं चलेगा जब तक मोहल्ले में पानी का इंतज़ाम नहीं होता, बिजली के खम्भे नहीं लगते, सड़कें नहीं बनेंगी तब तक बस्ती के लोग वोट नहीं देंगे।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Election 2025: इस नगर पंचायत के लोग नहीं डालेंगे वोट, सामने आई ये बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो