Chhattisgarh Rains: अगले 5 घंटे में वज्रपात के साथ होगी तूफानी बारिश, Alert जारी
यहां हुई बारिश
शुक्रवार को जगदलपुर में तेज हवा के बाद बारिश हुई। अगले 24 घंटे के लिए बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कोंडागांव और उससे लगे जिले में तेज अंधड़, तेज मेघगर्जन और अचानक तेज वर्षा दर्ज की गई। जशपुर में गुरुवार को दो बार एक डेढ़ घंटे मुसलाधार बारिश (Chhattisgarh Rains) हुई। पहले दोपहर 3 बजे से फिर रात आठ बजे से 25 मिनट तक बारिश हुई। बस्तर 30, लोहांडीगुडा, दुलदुला, मनोरा, कुनकुरी, तपकरा 20, सीतापुर 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।
Chhattisgarh Rains: यहां पहुंच चुका है मानसून
दक्षिण पश्चिम मानसून मालदीव के कुछ भाग और कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अण्डमान और निकोबार द्वीप, अण्डमान सागर और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया। मानसून (Chhattisgarh Rains) के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थिति बना हुआ है। एक द्रोणिका दक्षिण पश्चिम राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है।
Chhattisgarh Rains: नौतपा में दिखेगा मानसून का असर, अगले 17 घंटे में अंधड़ के साथ होगी भयंकर बारिश
सबसे अधिक बारिश दुलदुला में
जशपुर में एक ही दिन में 22 मिमी वर्षा हो चुकी है। (Chhattisgarh Rains) जानकारी के अनुसार 23 मई की स्थिति में, तहसील जशपुर में 6.0 मिमी, मनोरा में 21.0 मिमी, कुनकुरी में 18.2 मिमी, दुलदुला में 22.00 मिमी, फरसाबहार में 17.05 मिमी, बगीचा में 4.0 मिमी पत्थलगांव में 3.0 मिमी एवं सन्ना में 6.0 मिमी वर्षा हो चुकी है।