scriptCG Board Result 2024: टेलर की बेटी ने 10वीं में किया टॉप, बोली- IAS बनकर करूंगी देश की सेवा | CG Board Result 2024: Taylor's daughter Simran Saba top in 10th, google discover news | Patrika News
जशपुर नगर

CG Board Result 2024: टेलर की बेटी ने 10वीं में किया टॉप, बोली- IAS बनकर करूंगी देश की सेवा

CG Board Result 2024: स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है

जशपुर नगरMay 09, 2024 / 04:59 pm

चंदू निर्मलकर

CG Board Result 2024 Live, CGBSE CG Board Result 2024 live, Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024, CG Board Result 2024, CGBSE 10th, 12th Result 2024 Date Time, CGBSE 12th Result 2024 LIVE Updates, Chhattisgarh Board Results LIVE, CG Board Result 2024, CGBSE Result 2024,
CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं दोनों क्लास के परिणाम एक साथ जारी कर दिए। दसवीं बोर्ड के नतीजों में जशपुर के टेलर की बेटी सिमरन सबा ने टॉप किया है। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम विद्यालय जशपुर की छात्रा सिमरन ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है। वह भविष्य में आईएएस बनकर देश सेवा करनी चाहती है।
बता दें कि सिमरन को 600 में से 597(99.50%) नंबर मिले हैं। उन्होंने नौवीं तक डीपीएस स्कूल में पढ़ाई की है। उनके पिता शाहिद अंसारी टेलर हैं। जबकि माता सबिहा नाज गृहणी हैं। दोनों ने पढ़ाई का ऐसा माहौल घर में बना रखा है जिससे उनकी बेटी टॉपर बन गई। टेलरिंग शॉप चलाने वाले शाहिद अंसारी की दो संताने हैं। उनका बड़ा बेटा डीपीएस स्कूल में 12वीं का छात्र है। जबकि छोटी बेटी ने इस वर्ष पूरे प्रदेश में दसवीं में टॉप किया है।

CG Board Result: नहीं की कोचिंग

माता पिता ने बताया कि सिमरन बचपन से ही होनहार है। बोर्ड क्लास में अच्छे नंबर लाने के लिए शुरूआत से ही मेहनत की। जुलाई महीने से ही वे 6 से 7 घंटे की पढ़ाई करना शुरू कर दी थी। वहीं कभी भी कोचिंग जाने के बारे में नहीं सोची। त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम को देखते हुए पूरी उम्मीद थी कि इस वर्ष टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी और आज परिणाम देख बेटी पर गर्व हो रहा है।
CG Board Result 2024 Live
CGBSE CG Board Result 2024 live
Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2024
CG Board Result 2024
CGBSE 10th, 12th Result 2024 Date, Time
CGBSE 12th Result 2024 LIVE Updates
Chhattisgarh Board Results LIVE
CG Board Result 2024
CGBSE Result 2024

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Board Result 2024: टेलर की बेटी ने 10वीं में किया टॉप, बोली- IAS बनकर करूंगी देश की सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो