scriptरेल यात्री ध्यान दें… नवरात्रि व दशहरा को लेकर अधिकांश ट्रेनों में नो-रूम, देखें लिस्ट | Train Alert : No room in most trains due to Navratri and Dussehra | Patrika News
जांजगीर चंपा

रेल यात्री ध्यान दें… नवरात्रि व दशहरा को लेकर अधिकांश ट्रेनों में नो-रूम, देखें लिस्ट

Train Alert : अगले दिन 24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है…

जांजगीर चंपाOct 11, 2023 / 02:12 pm

चंदू निर्मलकर

trian.jpg
जांजगीर-चांपा. Train Alert : चार दिन बाद नवरात्रि पर्व की शुरुआत हो जाएगी। 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक नवरात्रि मनाई जाएगी। अगले दिन 24 अक्टूबर को दशहरा उत्सव है। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। पर्व के दौरान भक्त बड़ी संख्या में वैष्णों देवी, डोंगरगढ़, मैहर जैसे देवी स्थलों पर मत्था टेकने जाते हैं। ऐसे में पर्व के दौरान काफी भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में अब लोगों को उस रूट की ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ मिलना मुश्किल हो गया है। एक तरफ रेलवे ने कई रेल मार्ग के ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है। दूसरी ओर अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है। वेटिंग लिस्ट 100 से अधिक पहुंच गई है। सफर के लिए ट्रेनों में आरक्षित सीट को लेकर यात्रियों में मारामारी मची हुई है। सबसे अधिक भीड़ हावड़ा की ओर जाने वाले ट्रेनों में है। हावड़ा, अमृतसर, अहमदाबाद, दिल्ली सहित अन्य गंतव्य स्थान तक जाने के लिए जांजगीर, चांपा, अकलतरा और बिलासपुर से ट्रेन पकड़ते हैं।
कनेक्टिविटी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की यह है
स्थिति
साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) में 16 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 80, 74, 86, 113, 132 वेटिंग लिस्ट है। इसी तरह हावड़ा-अहमदाबाद सुफा (12834) में 15 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक क्रमश: 79, 74, 68, 85, 72, 58 वेटिंग लिस्ट है। उत्कल एक्सप्रेस (18477) में 15 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 34, 26, 26, 91, 48, 58 वेटिंग लिस्ट है। हावड़ा-मुंबई एक्सपेस (12809) में 15 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 56, 42, 56, 69, 51, 81 वेटिंग लिस्ट है। आजाद हिंद एक्सप्रेस (12129) में 15 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 44, 44, 53, 47, 49, 40 वेटिंग लिस्ट है। हावड़ा मेल (12809) में 15 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक 56, 42, 56, 69, 51, 81 वेटिंग लिस्ट है, जो बढ़ती जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / रेल यात्री ध्यान दें… नवरात्रि व दशहरा को लेकर अधिकांश ट्रेनों में नो-रूम, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो