CG Road Accident: FIR दर्ज…
CG Road Accident: शनिवार की शाम को काम से वापस घर लौट रहा था। चांपा ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि सामने तेज गति से अनियंत्रित कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे युवक की
घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की पतासाजी की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने तेज रफ़्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।