scriptCG Road Accident: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की हुई मौत | CG Road Accident: Speeding car hits bike, driver dies | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG Road Accident: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की हुई मौत

CG Road Accident: चांपा जिले में तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

जांजगीर चंपाDec 22, 2024 / 03:29 pm

Shradha Jaiswal

cg accident

cg accident

CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के चांपा जिले में तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार नया पारा चांपा निवासी महेश गुप्ता (36) प्लांट में काम करता था।
यह भी पढ़ें

CG Accident: बस और कार में आमने-सामने भिड़ंत, यात्रियों में मची चीख-पुकार

CG Road Accident: FIR दर्ज…

CG Road Accident: शनिवार की शाम को काम से वापस घर लौट रहा था। चांपा ओवरब्रिज के पास पहुंचा ही था कि सामने तेज गति से अनियंत्रित कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि फरार कार चालक की पतासाजी की जा रही है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने तेज रफ़्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Janjgir Champa / CG Road Accident: तेज रफ़्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, चालक की हुई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो